26 जून को किशनगंज में जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय कोटा द्वारा नई शिक्षा नीति और उच्च शिक्षा जागरूकता विषय पर सोमवार को पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला में महावीर बेरवा मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व उप प्रधान रामहेत मीणा उपस्थित रहे।कार्यशाला के दौरान किशनगंज एवं शाहबाद तहसील के स्कूलों के मेधावी छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यशाला में कोटा से आए प्रोफ़ेसर संजय चावला ने जय मीनेश विश्वविद्यालय की विशिष्टता तथा अत्याधुनिक सुविधाओं के बारे में पीपीटी के माध्यम से उपस्थित छात्र छातओं को विस्तार से जानकारी दी,डॉ मनोहरलाल गुप्ता ने मेधावी छात्रों एवं अन्य छात्रवृत्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाला साबित होगा।इसमें नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार कर लिया गया है तथा सभी पाठ्यक्रम रोजगारोन्मुख होंगे।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला प्रमुख भारत मारन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए नए युग के इस विद्यालय का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर इस क्षेत्र के आदिवासी छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा का लाभ ले।कार्यशाला में सीबीईओ हरलाल मीणा,पूर्व प्रधान रमेश फौजी,एडवोकेट सतीश शर्मा,सरपंच राधाकिशन मीणा,जगदीश शर्मा,सोहनलाल सहरिया,उपसरपंच नाहरगढ़ भगवानलाल बेरवा, रामनिवास मीणा,हेमराज राठौर,हेमराज गुर्जर, ब्रजराज मीणा सहित दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राएं उनके अभिभावक एवं कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.