नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIS) के हाल के रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष तीन विशालकाय एस्टेरॉइड पृथ्वी की ओर आ रहे हैं. एक एस्टेरॉइड MT-1 का आकार इंडिया गेट के जितना बड़ा है. ये तीनों एस्टेरॉइड पृथ्वी के काफी करीब से गुजरने वाले हैं. संस्थान के प्रभारी डॉ वीरेंद्र यादव पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम में इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने ये भी बताया कि इन एस्टेरॉइड से पृथ्वी को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होने वाला है.
डॉ यादव ने बताया डॉ. यादव के अनुसार, 2023 MT-1 एस्टेरॉयड और ME-4 एस्टेरॉयड आगामी 8 जुलाई को पृथ्वी से 1.36 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा. ये एस्टेरॉइड की पृथ्वी के करीब से 12 किलोमीटर प्रति सेकेंड से गुजरेगी. ये घटना अमेरिका और यूरोप के ऊपर से गुजरता हुआ नजर आएगा. वहीं तीसरा यूक्यू 3 एस्टेरॉयड आगामी 18 जुलाई को पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरेगा. यह भी करीब 18 से 20 मीटर व्यास का होगा.
एरीज नैनीताल के प्रोफेसर डॉ यादव ने बताया कि हर साल पृथ्वी की ओर आते है. किसी किसी एस्टेरॉइड से पृथ्वी से टकराने का खतरा बना रहता जिन्हें खतरनाक श्रेणी में रखा जाता है. उन्होंने बताया कि तीनों एस्टेरॉइड पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से गुजरने वाले हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.