17वां राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह संपन्न आंकड़ों के बिना योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव नहीं : सांख्यिकी मंत्री

सांख्यिकी मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने सांख्यिकी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आंकड़ों के बिना योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव नहीं है। श्री मेघवाल प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिन के उपलक्ष्य में गुरुवार को यहां एचसीएम रीपा स्थित भगवत सिंह मेहता सभागार में 17वें राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 सांख्यिकी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों और कार्मिकों को प्रो. पी.सी. महालनोबिस के जीवन से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट कार्य कर समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हर क्षेत्र में आंकड़ों की महत्वपूर्ण उपयोगिता है। आंकड़ों की सही उपलब्धता होने से समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि सांख्यिकी विभाग का महत्व पुराने समय में युद्ध में सबसे आगे चलने वाले हरावल दस्ते के समान है क्योंकि विश्वसनीय डाटा के बिना न तो आमजन के कल्याण से संबंधित योजनाओं का निर्माण हो सकता है और ना ही उनका सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है।

 इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग श्री भवानी सिंह देथा ने कहा कि विभाग का प्रमुख उद्देश्य सांख्यिकी के माध्यम से सबका विकास करना है। वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये विभागीय कार्मिकों द्वारा नवीन तकनीकों का ज्ञानार्जन करते रहना चाहिए। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव श्री भँवर लाल बैरवा ने सांख्यिकी विभाग की संरचना, कार्यपद्धति और उपलब्धियों पर प्रस्तुतीकरण दिया।

 स्टैटिस्टिकल ईयरबुक-2023 का विमोचन

 समारोह में राज्य की महत्वपूर्ण सांख्यिकी के संदर्भ में वार्षिक आधार पर प्रकाशित की जाने वाली स्टैटिस्टिकल ईयरबुक-2023 तथा सतत् विकास लक्ष्य कॉमिक्स का विमोचन किया गया। साथ ही ग्रास रूट लेवल के डाटा संकलन व प्रस्तुतीकरण हेतु विकसित ई-ग्राम पोर्टल को लांच किया गया।

 अधिकारी-कार्मिक सम्मानित

 समारोह में सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर श्री नरेश कुमार गोयल, श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा, श्री राजीव चौधुरी, श्री राजेंद्र प्रसाद कुमावत, डॉ.प्रवीण कुमार, श्रीमती शारदा जिनोलिया, श्रीमती नीतू मीणा, डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह शेखावत, डॉ. भूदेव सिंह, श्री प्रागा राम पंवार, श्री शंकर लाल कुमावत, श्री भवानी सिंह, श्री सुधेन्द्र पाल सिंह, श्री मनीष खंडेलवाल, श्री मूलचंद जांगिड़, श्री विनोद पांचाल, श्रीमती नमिता मल्होत्रा, श्रीमती उषा चौधरी, श्री गणेश सिंह राठौर, डॉ. अनिल कुमार शर्मा, श्री लोकेन्द्र शर्मा, श्री राजेश कुमार एवं श्री सोनू पूनिया को राज्य स्तरीय प्रो.पी.सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

 समारोह में श्री सुशील कुमार कुलहरी, संयुक्त साशन सचिव, आयोजना, डॉ. हंसराज यादव, उपमहानिदेशक, एनएसओ उत्तरी क्षेत्र, जयपुर, शफकत हुसैन, प्रतिनिधि युनिसेफ, श्री अभय कुमार, प्रतिनिधि विश्व खाद्य कार्यक्रम सहित विभिन्न विषय विषेषज्ञों व अन्य सांख्यिकी कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा | राजस्थान में पेंशनधारियों की बिजली खपत पर होगी नजर, 48 हजार से ज्यादा बिल वालों की पेंशन हो सकती है बंद | Rajasthan: 'मैं डिप्टी CM का बेटा बोल रहा हूं, सस्पेंड करवा दूंगा' CI के पास आया कॉल, पुलिस ने नंबर खंगाला तो यह पता चला | Jaipur Collectorate Bomb threat: जयपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड मौके पर पहुंची | Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल पर बोले गहलोत- इसकी कोई जरूरत नहीं, अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार | पत्नी का मुंह बांधा फिर काटा गला, इसलिए लाश के साथ 3 दिन सोता रहा पति, ऐसी दरिंदगी...खड़े कर देगी रोंगटे |