दौसा शहर इन दिनो नशे की आगोश में है और खास तौर से युवा पीढ़ी नशे की ओर लगातार बढ़ रही है। जिससे शहर में युवा कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होते जा रहे हैं जिससे दोसा शहर में अपराधिक गतिविधियां भी लगातार बढ़ रही है। वैसे तो सरकार ने नशा मुक्ति के लिए विभाग के स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं लेकिन वह कागजों और बैठकों में ही सीमित है। लेकिन कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपने युवा साथियों और नई पीढ़ी को नशे से मुक्त कराना चाहती है।
नशे को मिटाने के लिए बकरी ईद की नमाज के बाद ईदगाह में मौजूद कृषि मंत्री मुरारी लाल मीणा, जिला कलेक्टर कमर चौधरी और पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से स्थानीय नागौरी मोहल्ला निवासी व समाजसेवी युवक समीर बाबा ने दौसा शहर में युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त कराने के लिए बीड़ा उठाते मंत्री कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है और तीनों से ही अपील की है कि वह इस कार्य में उसका साथ दें ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके। समाजसेवी युवक समीर बाबा का कहना है कि अगर 3 दिन में इस पर प्रशासन या नशा फैलाने वाले लोगों के द्वारा इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो 3 दिन के बाद उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराए जाएंगे। और आंदोलन किया जायेगा। समाजसेवी समीर बाबा का कहना है कि शहर में नशा इस कदर युवा पीढ़ी को आगोश में ले लिया है आए दिन अपराधिक गतिविधियां तो बढ़ रही है घर में सुख शांति भी नहीं है आए दिन नशे की वजह से अशांति का माहौल हो रहे हैं और नशे के व्यापारी धड़ल्ले से नशा करने वाले लोगों को नशा करने के संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। अगर जल्द ही इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो दोसा शहर में सौहार्द बिगड़ सकता है और युवा पीढ़ी एक गलत दिशा में चली जाएगी। इसी को लेकर समाजसेवी समीर ने 3 दिन का अल्टीमेट देते हुए जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इस कार्य में उसका सहयोग देने की गुहार लगाई है।