18 साल से फरार उदघोषित 20 हजार का ईनामी अपराधी तुफान सिंह गिरफ्तार !

29 जून को जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  जय यादव द्वारा चलाये जा रहे उदघोषित अपराधी धारा 173(8) जा. फो. स्थाई वारन्टीयो के तलाश अभियान मे पुराने फरार उदघोषित अपराधियो की ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री किशोरी लाल के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी श्री अरविन्द भारद्वाज पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर माननीय न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी द्वारा फरार उदघोषित अपराधी प्रकरण संख्या 76/2005 धारा 332, 353, 307, 34 ता. हि. धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट मे वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए टीम मे से दो सदस्य श्री रणजीत घटाला कानि. 561, श्री कैलाश कानि. 604 मुलजिम तुफान सिंह के गांव मे कुण्डालिया में जीयो नेटवर्क कम्पनी के कर्मचारी बनकर गांव कुण्डालिया में रहे और फरार मुलजिम तुफान सिंह के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला की मुलजिम शातिर किस्म का अपराधी है। पुलिस से बचने के लिये अलग-अगल स्थानो पर जेसीबी चलाने का कार्य करता है पुलिस के हत्थे नहीं चढने मे मुलजिम सफल रहा है। उक्त परिस्थितियों के मध्यनजर पुलिस टीम के उक्त कानिस्टेबल श्री रणजीत घटाला कानि. 561, श्री कैलाश कानि. 604 द्वारा ग्राम कुण्डालिया के बंजारा बस्ति व आस पास इलाको में काफी दिनो तक रहकर मुलजिम की गितिविधियो पर निगरानी रखी और मुखबीर मामूर किये गये। उदघोषित फरार वांछित ईनामी अपराधी को श्री राकेश कुमार सउनि मय जाप्ता श्री रणजीत कानि.561, श्री गिरधारी कानि. 910, श्री कैलाश कानि.604 द्वारा कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर पहुचे। थाना से ईमदाद प्राप्त करने में अतिरिक्त समय लगने से मुलजिम की फरार होने की अन्देशा मध्यनजर तुरन्त मौके पर पहुच गांव के बाहर से उक्त तोफान सिंह उफ तुफान सिंह पुत्र श्यामसिंह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (M.P.) को डिटेन कर आज दिनांक 29.6.2023 को गिरफ्तार किया गया। घटना विवरण - दिनांक 10.3.2005 को श्री मुन्ना अली उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर मय जाप्ता के मुकदमा नम्बर 60/2005 थाना सदर धारा 307, 323, 341,143 ता.हि. व मुक. न. 73 / 2005 धारा 143,435 ता. हि. के मुलजिम भुवाना बंजारा व उसके साथियो की तलाश हेतु रवाना होकर अस्तोली पहुंचे जहा मुखबीर की सूचना पर कुछ दूरी पर पहाड़ी के अन्दर माताजी के नाले मे बबुल के पेड़ के नीचे पत्थरो की आड में बैठे मुलजिम भवाना बंजारा व साथी तुफान सिंह बंजारा द्वारा पुलिस अधिकारी व जाप्ते पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की गई उसी समय भवाना बंजारा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा एक देशी कट्टा व चाकु भी बरामद किया गया परन्तु शातिर मुलजिम तफान सिंह पुलिस को चकमा देकर घटना स्थल से फरार हो गया जिस पर प्रकरण संख्या 76/2005 धारा 332, 353,307, 34 ता. हि. धारा 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सदर पर दिनांक 10.3.2005 को दर्ज कर तफ्तीश की गई मुलजिम भुवाना पुत्र भीमा बंजारा निवासी

बांगामाता थाना सदर जिला बून्दी व तोफान सिंह पुत्र श्यामसिंह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (M.P.) के जुर्म प्रमाणित पाया गया मुलजिम भुवाना को न्यायालय पेश किया गया परन्तु तुफान सिह फरार रहने से माननीय न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट बून्दी द्वारा फरार उदघोषित अपराधी घोषित किया गया श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अपराध की गम्भीरता व काफी तलाश के वाबजूद भी नही मिलने से 20 हजार रुपये का ईनामी अपराधी घोषित किया गया। विशेष भूमिका- श्री रणजीत घटाला कानि. 561 गिरफ्तारशुदा मुलजिम का नाम पता तोफान सिंह उर्फ तुफान सिंह पुत्र श्यामसिह जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी कुण्डालिया थाना कुकडेश्वर जिला नीमच (M.P.) विशेष पुलिस टीम के सदस्य - श्री अरविन्द भारद्वाज पु०नि० थानाधिकारी, श्री राकेश कुमार सउनि, श्री रणजीत घटाला कानि. 561, श्री कैलाश कानि. 604, श्री गिरधारी कानि. 910 थाना सदर

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |