देश के नए 'डॉन' ने मचाई खलबली, जेल से ही कॉल कर मांगी फिरौती, D कंपनी की तरह रसूखदारों को कर रहा टारगेट

गुजरात की साबरमती जेल में बंद रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने फिरौती के लिए कई लोगों को कॉल्स किए थे और धमकी दी थी. सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक साबरमती जेल की हाई सिक्यूरिटी सेल में बन्द रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई ने जेल में बंद रहते हुए बाकायदा टारगेट तय किए और उन्हें वीडियो कॉल पर धमकी दी.

फिरौती की ऐसी ही एक वीडियो कॉल दिल्ली के बिजनेसमैन को की गई थी. गैंगस्टर ने उस बिजनेसमैन को तस्दीक कराने के लिए वीडियो कॉल किया और दिखाया की लाॅरेंस बिश्नोई ही बोल रहा है. करोड़ो रुपए की फिरौती के लिए बिजनेसमैन को वीडियो कॉल की जानकारी दिल्ली पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद स्पेशल सेल ने लाॅरेंस बिश्नोई के खिलाफ हाल ही में एक नया मामला दर्ज किया है.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पंजाब की भटिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई जैसे ही दिल्ली पुलिस की कस्टडी में आएगा, उससे पूछताछ के अलावा इस बार वॉइस टेस्ट भी करवाने की तैयारी है. ताकि फिरौती के लिए बिजनेसमैन को आए वीडियो कॉल में सुनाई दे रही आवाज से लाॅरेंस बिश्नोई की आवाज का मिलान कराया जा सके. पंजाब और गुजरात के जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे और किसकी शह पर कारागार के अंदर गैंगस्टर बिश्नोई को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की छूट मिल रही है.

लॉरेंस क्राइम कंपनी ताबड़तोड़ फिरौती के फोन कॉल्स कर रही है, यानी सीधे तौर पर पुलिस और एजेंसियों को चुनौती दी जा रही है. इसके पहले लॉरेंस के भाई अनमोल का दिल्ली के एक बिजनेसमैन को धमकाने का ऑडियो सामने आ चुका है. वहीं, हाल ही में गोल्डी बराड़ ने दिल्ली के एक बिजनसमैन और मशहूर सिंगर हनी सिंह को फिरौती के लिए फोन किया था.

यानी अब बिल्कुल डी कंपनी की तर्ज पर देश की राजधानी दिल्ली के बड़े और रसूखदार लोगों को लॉरेंस क्राइम कंपनी टारगेट कर वसूली करने में जुटी है. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट दिल्ली पुलिस को हाल में मिल गया था. उसे पंजाब भेज भी दिया गया है. लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के चलते आज भी भटिंडा जेल से गैंगस्टर को दिल्ली नहीं लाया जा सका है. अब उम्मीद जताई जा रही है की शनिवार या रविवार को लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली पुलिस के सुपुर्द किया जा सकेगा.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |