बिहार को शराब मुक्त बनाने का जो सपना नीतीश कुमार ने देखा है, वह वैशाली के एक छोटे से गांव में साकार हो रहा है. यहां एक ऐसा गांव हैं, जहां शराब तो क्या, किसी भी तरह का नशा करना अपराध माना जाता है. यहां कोई मांसाहार तक नहीं करता. यही वजह है कि अब यह गांव बिहार और देश के लिए नजीर बन गया है. लोग इसे शाकाहारी गांव के रूप में जानने लगे हैं. कोरोनाकाल में इस गांव में एक भी आदमी बीमार नहीं पड़ा. वैशाली प्रखंड के इस गांव का नाम है कुशवाहा टोला.
कुशवाहा टोला की आबादी 700 के करीब है. यहां के लोगों की सोच लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक सबक है. गांव के लोग बताते है कि हमारे पूर्वज भी शाकाहारी थे. इस गांव के लोग मांसाहार या नशापान के खिलाफ हैं. यहां मांसाहार या नशापान को किसी अपराध जैसा माना जाता है. गांव में शराब तो दूर, पान-मसाला या गुटखा तक नहीं बिकता है. इस गांव में मुर्गी और बकरी पालन तक करना वर्जित है. इस गांव की खूबी को देखकर अब आसपास के गांव के लोग भी नशामुक्ति की तरफ कदम बढ़ाने लगे हैं.
शाकाहार और नशामुक्त इस गांव का सबसे बेहतर प्रभाव वैश्विक महामारी कोरोना में देखने को मिला. इस गांव में न तो कोई कोरोना पॉजिटिव हुआ, न किसी की जान गई. इतना ही नहीं, यहां के लोगों को शायद ही कभी थाना पुलिस का चक्कर लगाना पड़ता है, क्योंकि बड़े-बड़े विवाद यहां होते नहीं है और कुछ छोटे मोटे विवाद होते भी हैं तो गांववाले मिल बैठकर उसे सुलझा लेते हैं.
इस गांव के लोग भले ही कम पढ़े लिखे हैं. पर समाज को स्वस्थ और नशामुक्त बनाने का जो फूल ग्रामीणों ने गांव में खिलाया है, उसकी खुशबू से पूरा इलाका महकने लगा है. ऐसे में जरूरत है कि कुशवाहा टोला की इस पहल से सीख लेकर अपने घर और गांव को नशामुक्त बनाएं. कुशवाहा टोला के रहने वाले गुड्डू कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस गांव में आकर देखना और घूमना चाहिए और लोगों को सम्मानित करना चाहिए. बैद्यनाथ भगत ने बताया कि इस गांव से सीख लेकर और भी लोग शाकाहारी बनें और नशा से बचें. कोरोनाकाल में भी इस गांव में किसी को कोई भी बीमारी नही हुई. वहीं इस गांव से सीख लेने वाले पड़ोसी गांव के विनोद भारती ने बताया कि मांसाहार करने वाले व्यक्ति तामसी प्रवृत्ति के होते हैं. सेना से रिटायर गांव के रामसागर भगत ने बताया कि वह बाहर रहकर भी मांस और शराब को कभी हाथ नहीं लगाया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.