दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. केजरीवाल सरकार में इकलौती महिला मंत्री आतिशी का क़द बढ़ गया है. विभागों में फेरबदल के बाद आतिशी को फाइनेंस, रेवेन्यू और प्लानिंग विभाग दिए जाएंगे. इससे पहले, ये तीनों विभाग कैलाश गहलोत के पास थे. दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस बाबत प्रस्ताव भेजा था, जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद फेरबदल से जुड़ी फाइल दिल्ली सरकार के पास पहुंच गई है.
इस बदलाव के बाद केजरीवाल मंत्रिमंडल में सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद नंबर दो की पोजिशन में आतिशी पहुंच गयी हैं. आतिशी अब कुल 10 विभागों की मंत्री हैं. आतिशी पहले से शिक्षा, बिजली और पीडब्लूडी जैसे अहम विभाग सम्भाल रही हैं. अब फ़ाइनेंस, रेवन्यू और प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की ज़िम्मेदारी आतिशी को मिली है. कैलाश गहलोत अब ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सहित पांच विभागों के मंत्री तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के पास 7-7 विभाग हैं. इनके अलावा पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के पास तीन और फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर इमरान हुसैन के पास दो विभाग हैं.
सूत्रों के हवाले से ये ख़बर सामने आई कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों के विभागों में बड़े फेरबदल से जुड़ी फ़ाइल दिल्ली के LG उपराज्यपाल के पास फंस गयी है. जानकारी मिली कि उपराज्यपाल के पास फाइल चार दिन से लंबित है, जबकि ऐसे मामलों में दिल्ली में पूर्व LG अनिल बैजल ऐसी फाइल आधे घंटे में अप्रूव कर देते थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.