दौसा सांसद जसकौर मीणा के द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत सौर ऊर्जा से संचालित पनघट लगाए गए हैं जिनमें से चूड़ीयावास में लगे पनघट में से पिछले 10 दिनों से पानी एक बूंद नहीं टपक रही है। जिससे चूड़ीयावास गांव की आधी आबादी पानी के लिए तरस रही है और दर-दर भटक रही है। स्थानीय निवासी शिवचरण ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय चूड़ीयावास में सांसद कोटे से साढ़े 5 लाख की लागत से पनघट बनाया गया था। जिसका उद्घाटन सांसद जसकौर मीणा के द्वारा 22 जनवरी 2022 को किया गया था। लेकिन अब पिछले 10 दिनों से यह खराब पड़ा है। जिसकी शिकायत जलदाय विभाग के अधिकारियों को कर दी गई। साथ ही 181 पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन इस भीषण गर्मी में चलते विभाग पर कोई जू तक नहीं रेंग रही है जो पिछले 10 दिनों से इस पनघट से पानी नहीं टपक रहा है। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि जनप्रतिनिधि उद्घाटन शिलान्यास और लोकार्पण कर जाते हैं लेकिन उसके बाद में उनकी कोई देखरेख नहीं करता है। जिसके चलते उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाता है और विभागीय अधिकारी शिकायत करने पर भी ठीक नहीं रहते है। ऐसे में इस तरह के उद्घाटन तो कर दिए जाते हैं लेकिन विभाग के अधिकारी उन पर पलीता लगाने से पीछे नहीं हटते। अब स्थानीय ग्राम पंचायत के लोग इस पनघट का सही करने इंतजार ग्रामवासी कब तक करेंगे यह देखने वाली बात होगी। जबकि यह समय चुनावी माहौल में रंगता जा रहा है ऐसे में स्थानीय मुद्दे आगामी चुनावो में देखने को मिल सकता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.