30 जून। पूर्व वित्त राज्यमंत्री हरिमोहन शर्मा एवं जिला कलक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया। राहत कैंप में लाभान्वित ग्रामीणों को आवासीय पट्टे भी वितरित किए गए।
मंहगाई राहत कैंप के अवलोकन के दौरान पूर्व वित्तीय राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी प्रदेशवासियों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की है, जिससे समाज के सभी वर्गों के लोगों का सर्वागीण विकास सुनिश्चित हुआ है। सभी वर्ग राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, पेंशन, कामधेनु, निशुल्क बिजली जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लागू की है। चिरंजीवी योजना से राज्य के हर व्यक्ति को इलाज की सुविधा दी है। बेसहारा लोगों के लिए सरकार आशा की किरण लेकर आई है, पहले गरीबी के कारण जो लोग अपना इलाज नहीं करा पाते थे वह भी अब अपना इलाज अच्छे निजी अस्पतालों में करा पा रहे हैं।
पूर्व वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा पेंशन राशि बढ़ाकर अब 1000 रूपये कर दी है। रसोई गैस सिलेण्डर मात्र 500 रूपये में मिल रहा है। वर्तमान समय में अन्नपूर्णा के माध्यम से सरकार मात्र 8 रूपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। उन्होंने कहा कि राज्य के किसान को आज हर माह 2000 यूनिट निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा 100 यूनिट घरेलू बिजली को भी निशुल्क कर दिया है। अब किसान को बिजली बिल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार राजस्थान की जनता की भलाई के लिए कृत संकल्पित है। राज्य की गरीब, असहाय जनता की मदद के लिए राज्य सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। मंहगाई राहत कैंप का अवलोकन करने के बाद जिला कलक्टर ने कहा कि पिछले दो माह से जिले में आयोजित मंहगाई राहत कैंपों से आमजन को बडी राहत मिली है। जिलेवासियों ने इसमें बढ़ चढ़कर पंजीकरण करवाकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया है। सभी के सहयोग से बूंदी पूरे राजस्थान में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिलों मंे शुमार है। राहत कैंप में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
उन्होंने कहा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने में बूंदी जिला अग्रणी बनी इसके लिए प्रयास किए जावे। उन्होंने बताया कि अब केवल तहसील स्तर पर ही स्थाई मंहगाई राहत कैंप चालू रहेंगे ताकि जो भी लोगयोजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उन्हें भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके! मतदाता सूची में नाम अवश्य जुडवाएं मंहगाई राहत कैंप में उपस्थिति ग्रामीणों से जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करें। साथ ही कहा कि मतदाता सूची में नाम जुुडवाने से शेष रहे पात्र मतदाता संबंधित बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में जुड़ने से वंचित नहीं रहे।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराने पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली संबंधित समस्या का त्वरित समाधान किया जावे।
इस दौरान तालेड़ा उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा, विकास अधिकारी हर्ष महावर, पूर्व प्रधान रघु शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.