| दबलाना उप तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़गांव मैं स्थित गौशाला अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ी। गौशाला में अव्यवस्थाओं के चलते कई गोवंश काल का ग्रास बन चुके हैं। गौ रक्षा दल अध्यक्ष मौजी राम गुर्जर ने बताया कि
गुरुवार को गोरक्षा दल के रानीपुरा सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर, सीताराम गुर्जर सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ बड़गांव गोशाला पहुंचे। जहां पर दो गोवंश मृत अवस्था में पड़े मिले। कई गायें बीमार थीं। गायों के लिए भूसा तक नही पड़ा था। गौशाला में भयंकर कीचड़ हो रहा था जिसमें गोवंश अस्त-व्यस्त हालत में थे।मृत पड़े गोवंशौ को गौशाला से हटाकर अन्यत्र जगह डाला गया। गौशाला में अव्यवस्थाओं को लेकर गौ सेवकों ने प्रशासन एवं गौशाला प्रबंधन समिति के खिलाफ घोर नाराजगी जाहिर की। शुक्रवार को सभी गौ सेवकों ने मिलकर जेसीबी की सहायता से गौशाला में कीचड़ इत्यादि की सफाई करवाई। गोशाला व्यवस्थापक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि गौशाला में लगभग 240 गोवंश मौजूद हैं। जिनकी देखरेख में 8 कर्मचारी लगा रखे हैं। दो गायों की बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई थी। जिन्हें गुरुवार को अन्यत्र डलवा दिया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.