| दबलाना पंचायत की एक हजार एवं भवानीपुरा पंचायत की तीन सो बीघा चारागाह भूमि पर बनने वाली सबसे बड़ी नंदी गौशाला में इन दिनों सफाई एवं तार फेंसिंग का कार्य चल रहा है। जिस पर आकोल्या ग्राम वासियों ने संपूर्ण चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने एवं खेत कुओं पर जाने के लिए रास्ता छोड़ने की मांग की। जिस पर ग्रामीणों एवं संवेदक कर्मियों के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते ग्रामीणों ने तार फेंसिंग कार्य को बंद करवा दिया। कार्य बंद की सूचना संवेदक ने उच्च अधिकारियों को दी। जिस पर शुक्रवार को संबंधित अधिकारी एवं दबलाना थाना से सहायक थाना अधिकारी गौरी शंकर मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। मौके पर मिले ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुन समझाइश कर उक्त कार्य को पुनः शुरू करवाया गया। इस दौरान थाना दबलाना से ए एस आई कृष्ण कुमार यादव ,कांस्टेबल प्रमोद गुर्जर, ओम प्रकाश गुर्जर, दबलाना सरपंच रणजीत सिंह सोलंकी ,मनरेगा जेईएन विमल कुमार नागर, ग्राम विकास अधिकारी हरिओम शर्मा, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार सिसोदिया मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.