30 जून को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ने रामनगर गुड्डा गरनाला सीनता सीति आदि कई गांवों में दौरा करके सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया ग्रामीण वासियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू कर दी गई है सामाजिक पेंशन ₹750 से बढ़ाकर ₹1000 खाते में आप लोगों के आ गई है 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और किसान भाइयों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री चिरंजीवी योजना की राशि का दायरा बढ़ा दीया है राज्य सरकार ने अस्पतालों ने सभी जाचे फ्री कर दी है राजस्थान की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए 50 परसेंट किराया उजाला योजना वालों को ₹500 में घरेलू सिलेंडर फ्री मोबाइल योजना भी लागू हो गई हैआदि कई योजनाएं सरकार ने लागू कर दी है हमें इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए और अपने भाइयों बहनों को भी बताना है ग्रामीण वासियों ने चौहान का फूल मालाओं ढोल नगाड़ों के साथ अभिनंदन स्वागत किया और महिलाओं पुरुषों ने अपनी समस्या चौहान के समक्ष रखी सीनता ग्रामीण वासियों ने चौहान से कहां की हमारे यहां तेजाजी का बहुएं मंदिर है यहां पर दूर-दूर से यात्री आते हैं यहां पर ठंडे पानी का लिए कोई भी सुविधा नहीं है चौहान ने अपने खर्चे से तेजाजी महाराज के मंदिर के लिए वाटर कूलर की घोषणा की बाकी और आपकी समस्याएं मै सरकार तक तक जाऊंगा और पूरा कराने में पूरा प्रयास करूंगा चौहान के साथ बूंदी पंचायत समिति के गोपाल निवास पूर्व उपसरपंच छितर लाल मीणा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गयासुद्दीन भट्टी रामप्रताप मीणा सरपंच लादूराम जी गुर्जर नंदकिशोर गुर्जर महावीर मीणा राधेश्याम मीणा वरिष्ठ युवा नेता राकेश मीणा सुरेश गुर्जर पिंटू गुर्जर सोजी टोनू बेरवा लोकेंद्र सिंह जोधराज मीणा नंदकिशोर बद्रीलाल गोपीलाल रामकिशन पहलाद जोधराज मीणा हेमराज राकेश मीणा शमशेर सिंह बलविंदर सिंह तेजमल सत्यनारायण मीणा शिवराज मीणा रमेश मेघवाल शिमला बाई रतनी बाई सीता सुनीता वर्मा आदि सैकड़ों पुरुष महिलाएं शामिल राम सिंह गुर्जर भेरूलाल मीणा रामनिवास मीणा अक्षय वैष्णो बंटी मीणा देवराज मीणा करण मीणा आदि सैकड़ों लोग भगवान सिंह के साथ थे
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.