जून को 17 वे सांख्यिकी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री भवानी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया गया! भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिवस पर 17वें सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद राम जी मेघवाल व प्रमुख शासन सचिव आयोजना एवं सांख्यिकी श्री भवानी सिंह देथा द्वारा प्रोफेसर महालनोबिस पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद राम जी मेघवाल ने कहा कि बूंदी जिले में सांख्यिकी विभाग में उच्च स्तरीय कार्य एवं पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य के प्रति ईमानदारी निष्ठा पूर्वक सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री भवानी सिंह के कार्यों से प्रदेश स्तरीय विभागों में संतोषप्रद कार्य रहा ! और मैं सरकार से अनुशंसा करूंगा कि प्रकार से कार्य करने वाले नैतिक इमानदार कर्मचारियों को उच्च जिम्मेदारियां दी जाए! इसी प्रकार से उम्मीद है कि अन्य अधिकारी भी ईमानदारी से कर्तव्य निष्ठा से कार्य करना सीखें! जिससे प्रशस्ति पत्र पाने वालों की संख्या बढ़ेगी! प्रशासन सयुंक्त निदेशक शकुंतला चौधरी द्वारा दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद राम जी मेघवाल ने कहा कि सांख्यिकी हो, जनाधार हो, राशन वितरण हो, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं हो या ग्रामीण विकास की योजनाऐं या अन्य सुविधाएं, सांख्यिकी के कार्मिक प्रशासन के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर कर्मचारी पर्दे के पीछे रहकर उत्कृष्ट योजनाओं तथा नीतियों का निर्माण करने के लिए संमक उपलब्ध कराते हैं
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.