नगर परिषद धौलपुर की साधारण सभा की बैठक नगर परिषद सभागार में शुक्रवार को सभापति खुशबू सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक करीब साढ़े 3 घंटे चली, जो काफी हंगामेदार रही। इस दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। जिससे हाथापाई होने से बाल-बाल बच गई। वहीं इस बार बैठक में सुखद पहलू ये रहा कि पहली बार महिला पार्षद भी जनता की समस्याओं को लेकर मुखर हुई और उन्होंने जमकर बोर्ड के समक्ष नाली, सफाई, सड़क आदि की जनता की समस्याएं सदन के सामने उठाई। इस पर सभापति खुशबू सिंह ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
नगर परिषद प्रशासन को साधारण सभा की बैठक में हंगामा होने का भान शायद पहले से था, इसीलिए बैठक शुरू होने से पहले ही सभा कक्ष में सीओ सिटी सुरेश सांखला के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके अलावा बैठक में धौलपुर एसडीएम अनूप सिंह भी पहुंचे, जो पूरे समय बैठक में मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत में ही सभाकक्ष में अंदर पुलिस को देखकर विपक्षी दल के पार्षद भड़क गए और उन्होंने पुलिस बल तैनात होने का विरोध किया। जिस पर पुलिस को बाहर निकाला गया। इसके बाद बैठक शुरू हुई।
बैठक में शहर की साफ सफाई, नालियों की सफाई, सड़कों का निर्माण और शरद मेले में किए गए खर्च को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पार्षदों में तीखी नोकझोंक हुई। बैठक में जहां पक्ष की ओर से सभापति खुशबू सिंह और पार्षद अकील अहमद पार्षदों के जवाब दे रहे थे, वहीं विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष कुक्कु शर्मा और पार्षद भूपेंद्र घुरैया शहर की समस्याओं को लेकर मुद्दा उठा रहे थे। वही महिला पार्षदों की ओर से भारती शर्मा ने भी बैठक के दौरान कई बार शहर की नाली, सड़क, साफ सफाई की समस्याएं उठाई।
इस दौरान पार्षद भूपेंद्र घुरैया और पार्षद राम शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान हाथापाई की नौबत आ गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस अंदर आ गई और उसने दोनों पार्षदों को अलग किया तथा मामला शांत कराया।
बोर्ड बैठक को लेकर सभापति खुशबू सिंह का कहना है कि बोर्ड बैठक में 32 एजेंडे रखे गए। जिनमें से 5-6 एजेंडे को छोड़कर सभी पास हो गए। ये तो बोर्ड बैठक का दस्तूर है कि छोटी मोटी नोंक झोंक तो होती रहती है।
महिला पार्षदों ने भी उठाई समस्याएं
नगर परिषद धौलपुर की बोर्ड बैठक में अब तक अक्सर महिला पार्षद मोन नजर आती थी। लेकिन इस बार महिला पार्षद भी जमकर मुखर हुई। उन्होंने बोर्ड की बैठक में शहर की सफाई, नाली, टूटी सड़कें, स्ट्रीट लाइट आदि के मुद्दे उठाए। वहीं पार्षद पतियों को इस बार बैठक से बाहर रखा गया।
बैठक के दौरान उप सभापति माया शर्मा, आयुक्त किंगपाल सिंह, नगर परिषद के पार्षद एवं अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
बोर्ड बैठक में ये रहे एजेंडे
एकीकृत पार्क की बाउंड्री के निर्माण पर विचार, बरसात से पूर्व शहर की नाली सफाई की व्यवस्था पर विचार, परिषद के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली, बैठक नियम अनुसार बुलाए जाने, शहर की सफाई व्यवस्था, ग्रीष्म ऋतु में फायर की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था, कमेटियों का गठन, विकास कार्यों पर संशोधित स्वीकृति जारी करने पर विचार, एंपावर्ड कमेटी बैठक, फायर बिग्रेड वाहनों एवं कर्मचारियों की व्यवस्था, शहरी गारंटी योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर चर्चा, सूचना के अधिकार की लंबित पत्रावली, पट्टा जारी करने की व्यवस्था पर विचार, पट्टा वितरण कार्यक्रम, नगर परिषद की कीमती भूमियों पर न्यायालय में चल रहे प्रकरण पर चर्चा, पार्को की दुर्दशा को सुधारने पर चर्चा, परिषद के 60 वार्डो में विकास कार्य कराने पर चर्चा, सफाई कार्य की निविदा, अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भूमि आवंटन, कॉलोनी पार्क गोद लेने पर विचार, अतिक्रमण नियम, घायल पशु चिकित्सा पर विचार, नगर परिषद भवन में मंदिर निर्माण, यूडी टैक्स वसूली, गुरुद्वारा रोड के विकास कार्य पर चर्चा आदि एजेंडे बैठक के दौरान रखे गए। जिनमें से 5-6 को छोड़कर सभी पास कर दिए गए
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.