गुजरात के किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, किसान की गाय पर शेरनी ने हमला कर दिया था, जिसे देखकर वह बिल्कुल पास जाकर उसे बचाने की कोशिश में लग गया. इस वीडियो को गुजरात के जूनागढ़ स्थित केशोद के पार्षद विवेक कोटादिया ने ट्विटर पर पोस्ट किया था. ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘यह घटना गिर सोमनाथ जिले में हुई जब शेरनी गाय पर झपट पड़ी. किसान अपनी गाय के पास जाता है और शेरनी को भगाने की कोशिश करने लगता है. इस क्लिप को वहां से गुजर रहे एक यात्री ने रिकॉर्ड किया था. किसान अपने इस जानलेवा प्रयास में सफल भी रहा.
वीडियो क्लिप के शुरुआत में दिख रहा है कि गाय शेरनी के चंगुल में फंसी हुई है. इस खूंखार जानवर का मजबूत जबड़ा गाय के गर्दन को दबोचे हुए है. गाय शेरनी की पकड़ से छूटने की पूरी कोशिश करती दिख रही है लेकिन उसकी कोशिशें नाकाम रहती हैं. संघर्ष के दौरान दोनों जानवर सड़क के किनारे भी चले जाते हैं. वहीं, गाय का मालिक किसान बेधड़क हाथ ऊपर करके शेरनी को भगाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.
किसान के काफी प्रयास के बाद भी शेरनी जब गाय की गर्दन को नहीं छोड़ती है तो किसान रोड के किनारे पड़े एक बड़े से ईंट के टुकड़े को लेकर उसके तरफ तेजी से दौड़ता है. इस दौरान शेरनी किसान के तेज आवाज और दौड़ से गाय का जबड़ा छोड़ देती है. जैसे ही किसान उसकी ओर बढ़ता है, शेरनी वहां से भाग जाती है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.