सावन शुरू होने में भले ही वक्त हो लेकिन देवघर स्थित बाबा धाम मंदिर में दर्शन करना आम क्या वीवीआईपी लोगों के बस की भी बात नहीं है. यही कारण रहा कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को बगैर बाबा के दर्शन के ही लौटना पड़ा. दरअसल पशुपति कुमार पारस शनिवार को बाबाधाम दर्शन के लिये पहुंचे. उनको देवघर मंदिर परिसर स्थित बाबा की पूजा-अर्चना करनी थी इसके लिए वो बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे लेकिन भीड़ इतनी थी कि दर्शन न हो सका.
मंदिर में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से बाबा बैद्यनाथ का बिना पूजा किए ही वो वापस लौट आये. हालांकि मंदिर परिसर स्थित नर्वदेश्वर बाबा की उन्होंने पूजा अर्चना की. इस मामले में मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि भीड़ अत्यधिक थी जिस वजह से पूजा नहीं हो पाई. मंत्री ने कहा कि भीड़ को कंट्रोल करना मंदिर प्रशासन के बस के बाहर की बात थी. मंदिर प्रशासन और पंडा समाज का आपसी तालमेल भी नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा ये कहा गया कि फ़ोर्स बुलाकर पूजा कराई जाएगी लेकिन मंत्री ने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं और फोर्स बुलाकर आम श्रद्धालुओं को तकलीफ देकर पूजा नहीं कर सकते हैं, इस वजह से मैंने मंदिर के बाहर से ही पूजा अर्चना कर ली. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा दरबार पहुंच गए उतना ही काफी है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि इस बार एनडीए की सरकार दो तिहाई से जीत दर्ज कर रही है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी देखी जा रही है हाल ही के दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ लिया वहीं दूसरे देश के राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल को तोड़कर प्रधानमंत्री के पैर छुए, इससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता सिर्फ देश में नहीं विदेशों में भी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं.
पारस ने कहा कि वन नेशन, वन राशन कार्ड की बात हो या गरीबों को इलाज कराने को लेकर आयुष्मान की बात करें, इसके अलावा कोविड-19 में गरीबों को राशन देना अभी देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष 10 लाख नौकरियां बेरोजगार युवाओं को दी जा रही है. इसी से पता चलता है कि प्रधानमंत्री इस तरह से देश के लिए कार्य कर रहे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर केंद्र की सरकार बनाएगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.