सोशल मीडिया पर पुलिस कई बार चर्चे में रहती है. कभी अच्छे काम के लिए तो कभी बेकार हरकतों की वजह से. अभी पुणे रेलवे स्टेशन से एक पुलिस कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरसअल, प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों को जगाने के लिए एक पुलिसकर्मी का उनपर पानी डालते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी जीआरपी का जवान बताया जा रहा है. वहीं, इस वीडियो को कैप्शन, ‘RIP मानवता। पुणे रेलवे स्टेशन’ के साथ शेयर किया गया है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ट्विटर यूजर रूपेन चौधरी ने शुक्रवार को अपलोड किया था. वीडियो को शेयर करने के बाद नेटिजन्स ने इसे वायरल करा दिया. उनके कमेंट से मानों कमेंट बॉक्स में बाढ़ आ गई हो. वहीं, पुणे डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) इंदु दुबे ने वीडियो को काफी अफसोसजनक बताया है. दुबे ने आगे कहा कि, ‘प्लेटफॉर्म पर सोनो से लोगों को असुविधा होती है. लेकिन स्थिति को सँभालने का तरीका सही नहीं था. उन्होंने कहा कि, ‘संबंधित कर्मचारियों को यात्रियों के साथ सम्मान, विनम्रता और शालीनता से पेश आने की उचित सलाह दी गई है. इस घटना पर गहरा अफसोस है.’
अपलोड होने के बाद से इस वीडियो को 20 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. कमेंट बॉक्स में नेटिजंस ने टिप्प्पणी की झाड़ियां लगा दी. कइयों ने इसे शर्मानक हरकत बताया तो कई यूजर्स ने इसको कृत्य को लोगों के लिए सबक बताया ताकि दोबारा प्लेटफॉर्म पर न सोएं. एक यूजर ने लिखा, ‘सरकार को अधिक प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने चाहिए ताकि उन्हें प्लेटफॉर्म पर सोना न पड़े और हां ट्रेनों को समय पर होना चाहिए.’ दूसरे ने कहा, ‘इस पुलिसवाले को शर्म आनी चाहिए!’ एक यूजर ने लिखा है प्लेटफॉर्म पर न सोने का नियम है, कानून समझाने के लिए ये आसान तरीका है. उनके लिए ये सबक के समान है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.