राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव व एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा के जन्मदिवस पर शुक्रवार को ब्लड फोर लाइफ योजना के तहत अल्फानगर ग्राम पंचायत के भरता बावड़ी गांव में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 125 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश देते हुये रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा के आग्रह पर एआइसीसी सचिव व राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर की ओर से हेलमेट भी बांटे गये।
स्वैच्छिक रक्तदाता सम्मान समारोह व किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सुशील पारीक रहे, अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने की।विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री पीसीसी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा व कोटा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र त्यागी रहे।स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की शुरुआत बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल व राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से की।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के पश्चात किसान सम्मेलन के अध्यक्षीय उद्बोधन में पीपल्दा के विधायक राजस्थान विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण मीणा ने कहा कि देश की नीति निर्धारण में किसानों की भूमिका होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 50 प्रतिशत सीटों पर 50 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं को उदयपुर अधिवेशन के प्रस्ताव के अनुसार अवसर देगी।उन्होंने जगरूप सिंह रंधावा के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुये कहा कि जगरूप सिंह रंधावा किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने अपने परिश्रम से अपना मुकाम बनाया है।
राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सुशील पारीक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जगरूप सिंह रंधावा के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि रक्तदान जीवन देने वाला दान है। उन्होंने कहा कि छोटे से गांव में 125 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान जगरूप सिंह रंधावा की लोकप्रियता को प्रमाणित करता है।राज्य मंत्री सुशील पारीक ने कहा कि युवा कांग्रेस परिवार के सदस्य जगरूप सिंह रंधावा व चर्मेश शर्मा से वे काफी समय से संपर्क में हैं।पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा राजनैतिक जीवन में संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी रहे हैं।कोटा यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को जब भी अवसर मिले रक्तदान अवश्य करना चाहिये।राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने कहा कि जगरूप सिंह रंधावा समाज सेवा में प्रारंभ से ही अग्रणी रहे हैं और स्वैच्छिक रक्तदान अभियान से जुड़े हुये हैं।
समारोह में गुरुद्वारा प्रधान सुखजिंदर सिंह ,कोटा राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष बागड़ी,पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल,तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर,बूंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकरण मीणा,पूर्व अध्यक्ष चेतराम मीणा,संजय श्रृंगी आदि मंचासीन रहे। बढ़ाया रक्तदाताओं का उत्साह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कांग्रेस नेता संजय तंबोली,बूंदी पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा,कांग्रेस नेता पार्षद देवराज गोचर,जवाहर युवा मंच के प्रदेश समन्वयक राजीवलोचन गौतम,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल,गुरुद्वारा प्रधान,वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन,संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश अंकित बूलीवाल,अर्जुन डाबोडिया,महेश शर्मा झंडु आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा ने अपने राजनैतिक गुरु राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा के साथ रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में बूंदी नगर परिषद के पार्षद अंकित बूलीवाल,अर्जुन डाबोडिया, एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अमन समाजसेवी राजेश मलिक,परसराम मीणा,लालचंद मीणा,खुशी मेहरा,रामनिवास सुमन,सुरेंद्र मेवाड़ा,महेंद्र जाट,हंसराज गुर्जर,बलकार सिंह रंधावा,रामकेलाश बैरवा,मुकुट मीणा,बिरजू मेहरा,राधेश्याम भाटी,हेमराज गुर्जर,कुलविंदर गिल,मुखराम मीणा,जसवंत सिंह,देवकिशन गुर्जर,अजय मालव,जितेंद्र राठौर,मुकेश पहाड़िया,शांति लाल सैनी,सुरेंद्र पहाड़िया,ललित सैनी,तजिन्दर सिंह,दुर्गा लाल मेघवाल,पंकज सालूजा,महावीर मेघवाल,फूलचंद मीणा आदि सम्मिलित रहे।
समारोह में केशवरायपाटन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सर्वजीत सिंह,किसान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कुलविंदर सिंह,रामगंज बालाजी मंडल के अध्यक्ष मनवीर सिंह विर्क,तीरथ मंडल के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा,सुवासां मंडल के अध्यक्ष संजय श्रृंगी,पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर मीणा, एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित बैरागी, केशवरायपाटन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमल सुमन पंकज पांडे,,गुरुतेज सिंह रंधावा,राधेश्याम मेहरा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बनवारी मीणा,सीतापुरा सहकारी समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार मालव,उपाध्यक्ष धनराज मीणा,सुवासां सहकारी समिति के अध्यक्ष बृजसुंदर शर्मा,शरद शर्मा,महावीर सुमन,आशुतोष गुर्जर,बाजड़ सरपंच नाथू लाल बैरवा,खड़ीपुर सरपंच मोहन गुर्जर, एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव बिरजू गुर्जर,अल्फानगर के पूर्व उप सरपंच सुखदेव सिंह बाठ,अशोक दाधीच,पूर्व छात्र संघ महासचिव केके शर्मा,बरूंधन के पूर्व सरपंच छेल बिहारी दाधीच,जिम्मी गुर्जर,विकास मेहरा,हरलाल गुर्जर,विष्णु सुमन,शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अख्तर अली,सुखविंदर सिंह बाठ,राजेंद्र मालव,जोंटी मीणा,जसवंत सिंह संधु,जल संगम समिति के अध्यक्ष महावीर मीणा,अजीत सिंह हुन्दल,पृथ्वीराज बैरवा,गुरजीत सिंह हुन्दल, अल्फानगर पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष,ओमप्रकाश भील,गोबरी लाल बैरवा,बलराज सिंह,बजरंग लाल मीणा,राकेश चांदना,नंदबिहारी मीणा,रामदेव भाट,आकाश मीणा,रामेश्वर मेहरा,ईश्वर लाल मीणा,ओम मीणा,नरेश मीणा,राधेश्याम बैरवा,अर्शपाल रंधावा आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.