पेच ग्राउंड सब्जी मंडी से बेदखल किए गए सब्जी विक्रेताओं ने चौकी के बालाजी मंदिर पर दर्शन कर पीले चावल चढ़ाकर सत्याग्रह को लेकर अपनी यात्रा शुरू की ।
इस दौरान उन्होंने शहर भर के बाजारों में अपील कर पीले चावल बांटे, विक्रेताओं व संघर्षरत पार्षदों ने बताया की कुछ समय पहले ही पार्षद देवराज गोचर व सब्जी विक्रेताओं ने पांच दिन तक अनशन किया था। उस अनशन को तुड़वाने के लिए नगर परिषद के आयुक्त ने लिखित में समझोता कर अनशन तुड़वाया था , जिसमे कहा गया था की सब्जी विक्रेताओं को पेच ग्राउंड में ही स्थापित किया जाएगा उनको वहां से नही हटाया जाएगा , उन्होंने बताया हमे साजिश के तहत वहां से हटाया जा रहा हैं ताकी उस जमीन को भी कोडियों के भाव बेच कर आयुक्त व तथा कथित लोग अपना स्वार्थ पूरा कर सके उन्होंने बताया जिस प्रकार से हमे तानाशाही तरीका अपनाते हुए रात के अंधेरे में चोरों की तरह से वहां से हटाया गया हैं उसके बाद से हमारे परिवार भूखे मरने की नोबत आ गई हैं नगर परिषद ने रातों रात हमारी आजीविका को नष्ट कर दिया , हमारा रोजगार बर्बाद कर दिया इस मामले में फल सब्जी विक्रेताओं के अन्य जगह शिप्ट नही कर पेच ग्राउंड ही रखने को लेकर नगर परिषद के 41 पार्षदों ने समर्थन पत्र दिया हैं संघर्षरत पार्षदों ने बताया की 4 जुलाई को सत्याग्रह यात्रा आजाद पार्क नगर परिषद से प्रारंभ होकर जिला कलेक्ट्रेट तक जाएगी । शहर में पीले चावल बाटने वालों में सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ पार्षद देवराज गोचर , महेश शर्मा, राजीव लोचन गोतम , प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ,अनवर हुसैन , अंकित बुलीवाल , साबिर खान , संदीप देवगन, अर्जुन डाबोडिया, भेरूलाल महावर, वसीम खान आरिफ अली सहित अन्य पार्षद व फल सब्जी विक्रेता राजेश सैनी, आकाश कुमावत, सीमा, लाल चंद, महावीर, जगदीश, चोथमल ने शहर में पीले चावल बाटे। साथ ही साथ सभी जनता, समाज सेवी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी गण, मजदूर एवम् आम आदमी से अधिक से अधिक संख्या में सत्याग्रह यात्रा में शामिल होने की मार्मिक अपील की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.