नारायणपुर, (बिन्टू कुमार) 1 जुलाई (निसं)| उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बामनवास कांकड़ के गाँव बैरावास में शनिवार को स्पेक्ट्रा संस्था, दी हंस फाउंडेशन और रूरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 9 आजीविका समूह की 60 महिलाओं को 120 तोतापुरी बकरियों का वितरण सरपंच गणेश जाट के सानिध्य में किया गया। स्पेक्ट्रा संस्था के प्रबंधक आशीष टोंक ने बताया कि दी हंस फॉउंडेशन और रिस्ट संस्था के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को पशुपालन से जोड़ना और आय वृद्धि हेतु कार्यक्रम किये जा रहे है। जिसमे करीब 260 गरीब परिवारों का चयन किया गया था। जिन्हें आधार शिला, उन्नत पशु प्रबधन, लिंग समानता और उधमिता विकास प्रशिक्षण के बाद बकरियो का वितरण किया गया है। अभी 200 परिवारों को बकरियों का वितरण किया जाना बाकी है। साथ ही संस्था द्वारा प्रत्येक परिवार में जैविक खेती हेतु केचुआ खाद, अजोला, आदर्श बकरी बाड़ा और प्रति परिवार को 10-10 पौधो का वितरण किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि ये योजना ग्रामीण आजीविका की वृद्धि हेतु बहुत उपयोगी साबित होगी। इस दौरान सरपंच ने ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के दौरान रामावतार, डॉक्टर बलजीत यादव, शियाराम, श्यामसुंदर, मामराज गुर्जर, दिलीप पटेल, तुलसी गुर्जर, जयराम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.