उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत चतरपुरा में जाटों की ढाणी आड़ीगैली में सोमवार को वर्षो पुराना रास्ता बंद करने पर विद्यार्थी व ग्रामीणों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया | ग्रामीणों ने बताया कि 50 साल से राजस्व रिकॉर्ड में सवा 8 फीट का रास्ता कटा हुआ हैं | कुछ लोगो ने सोमवार को वर्षो पुराने रास्ते को बंद कर दिया | इससे आक्रोशित दर्जनों ग्रामीण व विद्यार्थियों ने मौके पर ही धरना शुरू कर दिया | धरने की सुचना पर सरपंच नीरज तोंगरिया और कार्यवाहक तहसीलदार शिवानी शर्मा ने समझाईस कर बंद रास्ते को खुलवा दिया | लेकिन कुछ घंटे बाद फिर ग्रामीणों ने रास्ते को बंद कर दिया | इससे ग्रामीण व छात्र-छात्राओं में रोष बना हुआ हैं और दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं | इस मामले में मौके पर पहुंची कार्यवाहक तहसीलदार शिवानी शर्मा ने मिडिया को अपना बयान देने से मना कर दिया | इस मौके पर कानूनगो रेखा बुनकर, पटवारी रोहिताश योगी, मदन लाल, हरदान, बिरदी चन्द, महावीर, मयंक जाट, पूजा जाट, मोनिका, अन्नू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद थे |
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.