नगर निगम ग्रेटर आयुक्त महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. प्रवीण कुमार, उपायुक्त स्वास्थ्य मुकेष मूंड, मुख्यालय एवं जोन उपायुक्त, जोन एवं मुख्यालय अधिषाषी अभियन्ता, समस्त सीएसआई उपस्थित रहे।
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने वार्डो में स्थित गार्बेज वलन रेबल पाॅइन्ट /ओपन कचरा डिपो एवं द्वितीयक कचरा संग्रहण केन्द्र को हटाने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि हूपरों में दो कम्म्पार्टमेन्ट हरा (गीले कचरे के लिए) एवं नीला (सूखा कचरे के लिए) एवं दो डिब्बे लाल (सेनेटरी वेस्ट के लिए) और काला (घरेलू हानिकारक कचरे के लिए) लगाना तथा स्त्रोत पर कचरा पृथक्करण के संबंध में आमजन को जागरूक करना तथा होम कम्पोस्टिंग करवाने के भी निर्देष दिये।
उन्होंने कहा कि वार्डों में दो गलियों के बीच स्थित गंदगी (बैक लेन को हटाना) तथा काॅलोनियों के पीछे स्थित स्थानों पर गंदगी को हटाने के निर्देष दिये तथा समस्त जोनों में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों एवं व्यापारिक स्थलों के फाॅर लेन सडकों एवं फुटपाथों की सफाई तथा सडकों के किनारों पर स्थित गंदगी, कचरे को हटाना, समस्त वार्डो के प्रमुख-प्रमुख स्थानों एवं मार्गो एवं खाली भूखण्डों से मिट्टी मलबा एवं कचरा उठवाने के निर्देष दिये।
उन्होंने समस्त जोन अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दिये कि समस्त वार्डो में नाला सफाई करवाना तथा नालों पर स्क्रीन फिल्टर, जाली लगवाना एवं समस्त वार्डो में स्थित नालों के समीप जन जागरूकता हेतु स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंधित साईनेज एवं बोर्ड लगवाने के निर्देष दिये साथ ही आवारा पषुओं को पकड़ने एवं जगह-जगह पर चारा लगाये जाते है उन्हें हटवाये एवं चालान करने के भी निर्देष दिये। उन्होंने सुलभ शौचालयों की नियमित सफाई एवं रखरखाव के निर्देष दिये।
उन्होंने बल्क वेस्ट जनरेटर जैसे बडे होटल, रेस्टारेंट, स्कूल, मैरिज गार्डन, काॅलेज, हाॅस्पिटल इत्यादि द्वारा लगाई गई कम्पोस्ट मषीन की लाॅग बुक संधारित करना तथा प्लान्ट एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 से संबंधित साईनेज से लगवाने के संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये साथ ही समस्त जोनों में स्थित उद्यानों, औद्योगिक क्षेत्रों एवं व्यापारिक स्थलों पर से अनाधिकृत रूप से लगे हुए बैनर, पोस्टर को हटवाने के भी निर्देष दिये।
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने निर्देष दिये कि जोन कार्यालय एवं प्रत्येक वार्ड हाजरीगाह के पास अस्थाई रूप से केन्द्रों की स्थापना कर संचालन करने हेतु एन्यूवेलम-एसएचजी, स्वच्छ ट्यूलिप इन्टर्न, आर.डब्ल्यू.ए. को स्थान उपलब्ध करवाने के भी निर्देष दिये।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.