राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तहत स्कूल में संचालित स्काउट ट्रुप ,गाइड कंपनी के स्काउट गाइड बालकों के लिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सतत सेवा संस्थान के संस्थापक चंद्रशेखर शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य वंदना सिंह की अध्यक्षता में दीक्षा ग्रहण संस्कार समारोह आयोजित हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के सचिव एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने विधि -विधान से स्काउट गाइड बालकों की स्काउट गाइड संगठन के प्रति निष्ठा जांच कर, स्काउट ध्वज के साथ प्रतिज्ञा का दौहरान करवा कर, प्रवेश बैज लगाकर, स्कार्फ एवं केप पहनवा कर दीक्षा ग्रहण संस्कार पूर्ण करवाया। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शर्मा ने सभी बालकों को जल,थल, वायु सेना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जब सरहद पर सैनिक शहीद होता है, तो पूरे भारत देश के जनता की आंखों से आंसू निकल आते हैं ।आप भी इस देश के भविष्य के सैनिक हैं, आपको कडी़ मेहनत से योग्य बनकर देश की सेवा करनी है, और देश का गौरव बढ़ाना है, शर्मा ने सैनिको के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र के बारे में भी जानकारी दी। स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी ने नव प्रवेशित स्काउट- गाइड को नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि स्काउट- गाइड और एन.सी.सी. हमारे राष्ट्र की चौथी रक्षा पंक्ति के रुप मे युद्ध के समय घायल सैनिकों की सेवा कर, युद्ध के खतरों से जनता को सावधान , जागरुक कर सेना का सहयोग करती है । विद्यालय प्रधानाचार्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत,सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय स्काउट मास्टर पवन बावरी, गाइड कैप्टन रचना शर्मा, अध्यापक भीमराज मेहता, मुकेश सिसोदिया ,रतना पारीक, ज्योत्सना श्रीवास्तव, रीना वर्मा, तनुजा जैन, अंजना जैन, सीनू शर्मा ,पूजा जांगिड़, श्वेता जैन, वर्षा जोशी ,सुनीला यादव, रचना बत्रा शारीरिक शिक्षक राहुल साहू उपस्थित थे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.