दौसा के दरगाह हजरत शाह जमाल में सांसद जसकौर मीणा के द्वारा दरगाह में संसद कोटे से 11 लाख ₹70हजार की लागत से बने पनघट और सौर ऊर्जा प्लांट ,एकल बिंदु बोर ,कब्रिस्तान की चारदीवारी, टीन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सांसद जसकौर मीणा ने कहा दौसा जिले मे पेयजल के लिए यहां बहुत बड़ा संकट है जल जीवन मिशन के लिए 2019 में जब यह मंत्रालय बना। जल जीवन मिशन के माध्यम से दोसा जिले के 1097 गांव नल से जल जुड़ेंगे। लेकिन अब बहुत देर हो गई राजस्थान सरकार जल जीवन मिशन के कार्य को इतना धीमा कर रही है राजस्थान सबसे पीछे है। मैं रोजा इफ्तार में दरगाह में आई तब मैंने देखा यहां पीने के पानी की सुविधा नहीं है उस समय सब की मांग थी। और उस समय मैंने यह घोषणा की थी। मैंने देखा है यह पिने के पानी का बहुत बड़ा संकट है इसलिए ये ऐसा पनघट है इसका पूरा-पूरा लाभ इंसान भी लेंगे और जानवर पशु पक्षी भी लेंगे।इस पनघट का कोई खर्चा नहीं है ये सौर ऊर्जा से चलेगा। बिजली का कोई खर्चा नहीं है। इस अवसर पर दरगाह के सदर शमीम अहमद, पूर्व सभापति राजकुमार जयसवाल सहित मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.