बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन (Santosh Suman) को केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के द्वारा वाई श्रेणी (Y +) की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अगले दो दिनों के अंदर संतोष सुमन को अगले दो दिनों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगा. वाई प्लस के अंतर्गत संतोष सुमन को 11 जवानों की तैनाती होगी, जो अलग-अलग शिफ्ट के हिसाब से उनके साथ और उनके आवास पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे.
हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता संतोष सुमन को वाई प्लस की ये सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कुछ इनपुट्स केन्द्रीय खुफिया एजेंसी आईबी को मिली थी, जिसके बाद उन तमाम इनपुट्स को खंगालने के बाद इस मामले में तमाम रिपोर्ट को केन्द्रीय गृह मंत्रालय में साझा किया गया था. इसके बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का फैसला लिया गया. बता दें कि संतोष सुमन ने हाल में ही बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट से इस्तीफा देकर बिहार का राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया था और कुछ समय के बाद वो फिर एनडीए में शामिल हो गए थे. बिहार सरकार में वो अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग और लघु सिंचाई विभाग के मंत्री पद थे.
बता दें कि पिछले कुछ समय पहले उपेन्द्र कुशवाहा सहित बिहार से जुड़े युवा नेता मुकेश सहनी, चिराग पासवान, ऋतुराज सिन्हा को भी सुरक्षा व्यवस्था मिली थी. यहां यह भी बता दें कि बिहार की राजनीति में चल रही गहमागहमी के चलते कई नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई इनपुट्स खुफिया एजेंसी आईबी को मिली थीं. लिहाजा इसी बात के मद्देनजर पिछले कुछ समय पहले लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद और दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को को जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई थी.
चिराग पासवान को सुरक्षा दिए जाने बाद राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया गया था. इसके साथ ही भाजपा के नेता ऋतुराज सिन्हा की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी. वहीं, पिछले कुछ समय पहले बिहार में ‘सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित नेता और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी को भी केन्द्र सरकार द्वारा वाई प्लस की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई थी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.