टीवी की फेमस अदाकाराओं में से एक चाहत पांडेय ने राजनीति में कदम रखा है. मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली एक्सट्रेस चाहत ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी जॉइन की है. अब मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करती नजर आएंगी.
चाहत पांडेय को आप पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने सदस्यता दिलवाई. पार्टी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली टीवी अभिनेत्री आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. उनका स्वागत है. देश में बदलाव लाने वाले लोग ही आम आदमी पार्टी को सशक्त करेंगे और विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाएंगे.
चाहत पांडेय मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं. उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है. दुर्गा माता की छाय, तेनालीरामा, अलादीन और क्राइम पेट्रोल जैसे कई टीवी सीरियल में चाहत नजर आ चुकी हैं. वह फिलहाल टीवी शो 'नथ-जंजीर या जेवर' में महुआ का किरदार निभा रही हैं.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस बार एमपी में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है. माना जा रहा है कि चाहत पांडे आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आ सकती हैं.
2018 के चुनाव में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई थी. फिर 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. उनका साथ उनके समर्थक विधायक भी भाजपा में चले गए. इस वजह से सरकार बदल गई. अब एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आप पार्टी भी अपना जनाधार बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.