दौसा जिले के रालावास गांव में जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाईं और पत्थरबाजी की. इस क्रम में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रामगढ़ पचवारा व लालसोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि रालावास गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में प्रशासन की मौजूदगी में सीमांकन भी हो चुका था. बावजूद आज विवाद ने फिर से तूल पकड़ लिया. दरअसल, एक पक्ष जमीन की जुताई करने के लिए पहुंच गया, जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया. आरोप है कि प्रशासन द्वारा चिन्हित की गई पत्थरगढ़ी के अंदर आकर दूसरे पक्ष की ओर से जुताई की जा रही थी और जब जुताई को रोकने की कोशिश की गई तो लाठियों से हमला किया गया. रालावास गांव में जमीन को लेकर छिड़ी इस जंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस मामले में रामगढ़ पचवारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का कहना है कि 30 बटा 4 मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में एक पक्ष की ओर से पुलिस में रिपोर्ट भी पेश की गई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.