बाबा बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ग्रेटर नोएडा में श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. ग्रेटर नोएडा के जैतपुर ग्रेटर नोएडा में 9 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजन होगा. कार्यक्रम में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है, इसलिए 4 लाख स्क्वायर फीट एरिया में जर्मन टेंट लगवाया जा रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई तक पंडाल को पूरी तरीके से तैयार कर लिया जाएगा. पंडाल के अंदर करीब 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इससे पंडाल और उसके आसपास का एरिया सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा. वहीं, लाइटिंग और अन्य व्यवस्था को भी 5 तारीख तक पूरा करके प्रशासन को सौंप दिया जाएगा.
मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का कहना है कि पंडित सुरेंद्र शास्त्री के ठहरने के लिए ग्रेटर नोएडा का जेपी रिसोर्ट बुक कराया गया है. ग्रेटर नोएडा के अधिकतर होटल 9 तारीख से 16 तारीख के बीच में बुक रहेंगे. उनका कहना है कि प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम देखे गए थे. वहीं, पार्किंग को लेकर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से वार्ता हुई है.
वहीं, ग्रेटर नोएडा में रहने वाली विभा त्यागी का कहना है कि यहां पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. महिला सुरक्षा के लिहाज से अच्छे इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही उनको बेहद खुशी है कि बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री नोएडा में आ रहे हैं.
बाबा बागेश्वर धाम की कथा के आयोजन के लिए 40 हजार स्क्वायर फीट एरिया में पंडाल को सजाया जा रहा है. करीब ढाई सौ से ज्यादा मजदूर और वॉलंटियर कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था भी काफी मजबूत रहेगी. इस दौरान 1200 पुलिस जवानों के साथ 1000 से ज्यादा वॉलंटियर तैनात रहेंगे. वहीं, पुलिस की मदद से सुरक्षा व्यवस्था को मॉनिटर किया जाएगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.