महाराष्ट्र में अभी और महाभारत! चाचा-भतीजे ने 5 जुलाई को बुलाई अलग-अलग बैठक, जानें कौन-कौन होंगे शामिल

महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को हुए बड़े उलटफेर के बाद फिर से भूचाल आ गया है. अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को झटका देते हुए उनकी पार्टी के अधिकांश विधायकों को अपने समर्थन में कर लिया और शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम की हैसियत से शामिल हो गए. अब महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार आज मुंबई में नए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजीत पवार ने 5 जुलाई को एनसीपी के सभी एमपी, एमएलए, एमएलसी, पार्टी जिला प्रमुख और राज्य प्रमुखों की बांद्रा (महाराष्ट्र) में बैठक बुलाई है. इसी दौरान एनसीपी के वर्तमान और राष्ट्रीय शरद पवार ने भी अपने सभी डेलीगेट्स की बैठक बुलाई है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार और अजित पवार गुट बुधवार को क्रमशः दक्षिण मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र और उपनगरीय बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में अपनी अलग-अलग बैठक करेंगे. दोनों गुट के पदाधिकारियों ने बताया कि राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने खेमे में शामिल नेताओं की बुधवार दोपहर एक बजे बैठक बुलाई है, जबकि शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बनने वाले अजित पवार नीत गुट की बैठक सुबह 11 बजे होगी. अजित पवार, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल और हसन मुश्रीफ सहित नौ विधायकों की बगावत से रविवार को पार्टी में हुई टूट के बाद यह दोनों गुटों के सभी पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. दोनों गुटों ने दावा किया है कि उन्हें ज्यादातर विधायकों का समर्थन हासिल है.

अजित पवार ने कहा कि उन्होंने राज्य की भलाई के लिए महाराष्ट्र में एनडीए सरकार में शामिल होने का फैसला लिया है. जब उनसे पूछा गया कि अब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं?’ उन्होंने कहा कि पार्टी बहुत अच्छे से काम करेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सुनील तटकरे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा, “मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगा. मैंने सभी विधायकों और जिला परिषद नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है.”

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |