राजस्थान के डूंगरपुर के गांव टोकवासा में रहने वाले कालिया मीणा अपने गंदे दातों से परेशान होकर महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहुंच गए. उनसे शिकायत कर बोलो कि वह लोगों के सामने खुलकर हस नहीं सकता और तकलीफ इतनी बढ़ गई है कि खाना भी नहीं खा पाता. कालिया परेशानी देख मुख्यमंत्री ने कालिया के दांत साफ करवाने के निर्देश दिए.
वहीं, जब मु्ख्यमंत्री के एक बार फिर से थाणा में मंहगाई राहत शिविर का अवलोकन करने पहुंचे तो कालिया उनका धन्यवाद करने पहुंचा. मुख्यमत्री के नज़र जब कालिया पर पड़ी तो मुख्यमंत्री ने उसके कंधे पर हाथ रखकर कहा- अरे कालू तू तो 25 साल का नौजवान लग रहा है. अब तो तेरे दांत 100 साल तक ठीक रहेंगे. घरवाले भी खुश होंगे.
सीएम से मिले निर्देश पर कालिया मीणा को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के दंत चिकित्सा विभाग में लाया गया. जहां पर उनके मुंह और दांतों की जांच की गई. सारे चेकअप करने के बाद पता चला की कालिया पायरिया और मसूडों में सूजन से ग्रस्त है और उनके मसूड़ों से खून आता है. खाना खाने में भी परेशानी होती है कुछ दांत हिलने लग गए हैं. जांच के बाद उन्हें चिरंजीवी योजना डे-केयर के तहत भर्ती कर उनके मसूड़ों से मवाद हटाकर उनके दांतो की सम्पूर्ण सफाई की गई. इलाज के बाद उन्हें दोनों समय ब्रश करने की और तम्बाकू सेवन नहीं करने की सलाह दी.
कालिया आसपुर क्षेत्र से आते है. यह क्षेत्र डूंगरपुर जिले का सबसे फोलोरिड युक्त क्षेत्र है. ऐसे में यहां के लोगों के दातों में फोलोरिड मात्रा ज्यादा होने से दांत पीले पड़ जाते है. मानों कालू तो बस उसका एक उदाहरण है. ऐसे और भी केस इस क्षेत्र में हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.