बस्ती से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने एक मजदूर को इस बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई. यह वारदात बस्ती मंडल के संतकबीरनगर के भरवल पर्वता गांव में हुई. यह गांव धनघटा थाना के अंतर्गत आता है. मारे गए मजदूर की पहचान वकील शर्मा (48) के रूप में हुई है. मजदूर के परिजनों की तहरीर पर विजय पाल और अजय पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दरअसल, वकील शर्मा नाम का यह मजदूर ने विजय पाल और अजय पाल के खेत में धान की रोपाई कर रहा था. रोपाई करते करते रात हो गई तो वकील ने विजय और अजय से कहा कि साहब रात हो गई है बाकी बचे खेत में कल रोपाई कर देंगे. वकील का यह जवाब विजय और अजय को इतना नागवार लगा कि उन्होंने फावड़े, लाठी, डंडे, ईंट से वकील को बुरी तरह पीटा. वे लोग वकील को तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर न गिर गया. घायल वकील को परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
मारे गए मजदूर वकील शर्मा के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी विजय और अजय पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धान रोपाई के विवाद में वकील शर्मा को बेतरह पीटा. बाद में वकील शर्मा के घर पर जा कर भी आरोपियों ने उनके परिजनों को भी पीटा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.