जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने मंगलवार को केशवरायपाटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थएं देखी। इस दौरान उन्होंने केशवरायपाटन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने सीएचसी केशवरायपाटन के निरीक्षण के दौरान वहां आमजन को दी जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का भौतिक सत्यापन व मूल्यांकन किया। उन्होंने निर्देश दिए सीएचसी परिसर में तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था कर जावे। साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग के लिए रोड़ मैप बनाये। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिएटर जल्द शुरू किया जावे। साथ ही वार्डो के लिए निर्धारित गुलाबी व सफेद रंग की बेड सीट समय पर बदली जाए। एक्स-रे मशीन का प्रस्ताव बनाकर भिजवाया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि दवाइयों को रखने के लिए वैकल्पिक स्टोर रूम तैयार किया जावे। साथ ही मरीजों को सभी निशुल्क जांचे परिसर में ही उपलब्ध हो, जिससे किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सामान्य वार्ड में मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं का फीड बैक भी लिया। उन्होंने बायो वेस्ट मैनेजमेंट, ओपीडी रजिस्टर, स्टोर मैनेजमेंट आदि विभिन्न व्यवस्थाओं तथा संधारित किए जा रहे रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि रिकॉर्ड में मिली कमियों को लेकर निर्देश दिए कि इनमें शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही की जावे। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए आने वाले प्रत्येक रोगी का डाटा संधारित किया जावे। इलाज के लिए आने वाला कोई भी व्यक्ति इससे नहीं छूटे। इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष, ईसीजी, दवाई, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, चिकित्सा अधिकारी मंजू चंदेल, जितेंद्र सिहरा मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने केशवरायपाटन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी किया निरीक्षण। उन्होंने विद्यालय में व्यवस्थाओं का लिया जायजा। साथ ही बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूची तथा स्वीप गतिविधियों को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची में नाम जुडवाने से वंचित पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान के लिए आगामी 7 जुलाई को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु मतदाता महोत्सव मनाया जावे। इसमें मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं हटाने के लिए नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने विद्यालय परिसर में कक्षा कक्ष के रंग रोगन के लिए एवं रैंप बनवाने बनाने के निर्देश दिए । इस दौरान उपखंड अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार प्रीतम मीणा, प्राचार्य श्रीमती राजेश शर्मा मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.