मंगलवार को पुलिस ने शातिर चोरों और कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ में जुटी है। बूंदी की सदर थाना पुलिस ने खेतों पर लगे इंजन, मोटर और पंप चुराने वाले 2 आरोपियों और इन चोरों से चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कुछ लोग खेतों मे सिंचाई के लिए लगे इंजन ओर मोटर पंपों को चुरा ले जाते थे। ये लोग पहले घटनास्थल की रेकी करते और फिर मौका देखकर रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते। इस तरह के कई मामले पुलिस तक पहुंचते और कई नहीं भी पहुंच पाते। हाल ही में एक खेत से इंजन का हेड और अन्य सामान चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। इस पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध लगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी की पहचान होने के बाद चोरों की भी जानकारी मिल गई। पुलिस ने बूंदी के गुढ़ानाथावन निवासी भंवर लाल मीणा और राम लक्ष्मण गुर्जर को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी का सामान खरीदने वाले मुसतकीम लीलगर निवासी गुरू नानक कॉलोनी को भी गिरफ्तार किया है। इन चोरों से एक बाइक भी बरामद की है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.