धौलपुर शहर के नजदीक चंबल के बीहड़ों में स्थित ऐतिहासिक शेरगढ़ किले के राजस्थान सरकार के प्राचीन राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी मुख्य हनुमान जी मंदिर पर सावन माह का शुभारंभ होने तथा महीने के पहले मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने जय हनुमान जय सियाराम के जयकारे लगाए। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
महाआरती के मुख्य यजमान धौलपुर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल रहे।
मंदिर पुजारी दीपक अवस्थी ने बताया कि शेरगढ़ किले पर स्थित राजस्थान सरकार के राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी प्राचीन मुख्य हनुमान जी मंदिर पर मंगलवार को दोपहर 2 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया। जिसके पूरे होने पर शाम को 6 बजे शंख झालरों से महाआरती की गई। इस अवसर पर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया और घर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना की। महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि शेरगढ किला हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल है। यहां हनुमान जी का प्राचीन मंदिर और उसके पीछे ही मजार स्थित है। जिन पर दोनों धर्मों के लोग पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। खास बात ये है कि मंदिर और मस्जिद दोनों जगह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मो के लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण भी बहुत अच्छा है, जो मन को सुकून देता है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.