सीधी में मानसिक विक्षिप्त आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में सरकार की कार्रवाई शुरू हो गयी है. आरोपी बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. उसका एक कच्चा मकान सहित बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया है.
सिहाबल SDM आर पी त्रिपाठी ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. बयान में उन्होंने कहा है प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर कार्रवाई जारी है. आरोपी प्रवेश शुक्ला के मकान में है तीन लोगों का हिस्सा है. जिस तरह इसका हिस्सा था उसके अतिक्रमण को तोड़ दिया गया है. इस अपराध के अलावा भी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. SDM ने कहा शासन के निर्देश पर कार्रवाई जारी है.
सीधी जिले का एक वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हुआ था. इसमें प्रवेश शुक्ला सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठे एक आदिवासी युवक मुंह पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि आदिवासी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल कट गया. मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त नाराजगी जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था.
आरोपी प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि बताया जा रहा है. हालांकि केदार शुक्ला ने इसका खंडन किया था. उधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित तमाम नेताओं ने इस घटना की तीव्र निंदा की थी. कांग्रेस नेता कमलनाथ और बीएसपी नेता मायावती ने सीधे सीधे बीजेपी पर हमला बोला था. सबने एक सुर से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.