एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुंबई में शक्ति प्रदर्शन के दौरान अपने गुट के पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए बागी हुए अजित पवार पर जमकर निशाना साधा. इस बैठक को संबोधित करते हुए सीनियर पवार ने कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे.
शरद पवार ने अपने समर्थक एनसीपी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज की बैठक ऐतिहासिक है. देश का ध्यान इस बैठक के ऊपर है. एनसीपी ने पिछले 24 साल में महाराष्ट्र में मजबूत नेतृत्व तैयार किया है. उनके मन में जनसेवा का एक भाव था, लेकिन भारत की बागडोर आज उन लोगों के हाथों में है जिन्हें लोगों के हितों की परवाह नहीं है.’
सीनियर पवार ने कहा, ‘जनता की भावना अलग है तो उनसे संवाद करने की जरूरत है. आज संवाद खत्म हो गया है. एक भी निर्णय लेने का विचार किया तो जनता से संवाद बहुत जरूरी है. आज राज्य की जनता अस्वस्थ है… लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो जनता से संवाद करना जरूरी है…’
शरद पवार ने इस दौरान मुंबई में अजित पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में अपनी तस्वीर लगाए जाने पर आपत्ति जताई. इसके साथ ही उन्हें अपने समर्थकों को आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, किसी को एनसीपी का चिह्न नहीं छीनने देंगे. उन्होंने कहा, ‘NCP मेरी ही पार्टी रहेगी. एनसीपी का चुनाव चिह्न जाने नहीं दूंगा. मेरी तस्वीर का वह क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं.’
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘आज जिनके हाथ में सत्ता है, उनका मन भी अस्वस्थ है… पीएम ने कहा कि एनसीपी ने 70 लाख करोड़ का घोटाला किया. गलत काम करने पर कार्रवाई की जानी चाहिए..कार्रवाई करने की हिम्मत पीएम ने नहीं दिखाई. एनसीपी अगर भ्रष्ट है तो उनके लोगों को क्यों लिया?’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.