दबलाना उप तहसील मुख्यालय की दबलाना पंचायत क्षेत्र के आकोल्या मैं स्थित चारागाह भूमि पर बन रही सबसे बड़ी नंदी गौशाला के तारबंदी एवं सफाई कार्य को आकोल्या ग्राम वासियों ने बुधवार को करवाया बंद। कार्य बंद की जानकारी संवेदक ने दबलाना सरपंच रणजीत सिंह सोलंकी को दी। सरपंच सोलंकी ने उक्त मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एएसआई कृष्ण कुमार यादव पुलिस कांस्टेबल श्रवण डारा , नरेश चौधरी, जितेंद्र सिंह, चालक नरजीत सिंह,मय जाब्ते मौके पर पहुंचे। मौके पर उपस्थित मिले ग्रामीणों से पुलिस एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी अब्दुल रईस अंसारी ने बातचीत की। जिस पर ग्रामीण उक्त कार्य को नहीं होने की जिद पर अड़ गए। ग्रामीणों का कहना है कि चारागाह भूमि पर गौशाला के नाम से अवैध कब्जा किया जा रहा है। इस वजह से हम चरागाह भूमि पर तारबंदी नहीं होने देंगे। इस भूमि पर आसपास के सभी ग्रामवासी अपने अपने पशुओं को चराते हैं। चारागाह भूमि पर गौशाला बनने से हमारे सामने पशुओं को चरानें की समस्या हो जाएगी। जिस पर एएसआई यादव ग्रामीणों से समझाइश कर वापस थाने पहुंचे।
समझाइस के दौरान वरिष्ठ सहायक शिव कुमार श्रृंगी, कनिष्ठ सहायक मुकेश सिंह सिसोदिया भी साथ रहे। जिसके बाद लगभग 50 - 60 ग्रामवासी महिलाओं एवं पुरुषों ने थाने में पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर एएसआई कृष्ण कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। एएसआई यादव ने कहा कि ज्ञापन थाना अधिकारी को सौंप दिया है
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.