दौसा में आयोजित स्व नवलकिशोर शर्मा के 99 वे जन्मदिन के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा से पूछे गए सवाल की भाजपा कहती है राज्य के विकास कार्य में केंद्र की भी भागीदारी होती है इसी पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल ठीक कहा कि कई योजनाएं ऐसी होती है जो राज्य सरकार केंद्र सरकार के संयुक्त होती है। कुछ पैसा केंद्र सरकार का होता है कुछ पैसा राज्य सरकार का होता है। जल जीवन मिशन में,मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आधा पैसा केंद्र का आधा पैसा राज्य का होता है। लेकिन इसमें राज्य सरकार तय करती है कि कहां पर कार्य होगा कहां पर कार्य नहीं होगा।प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में 60 - 40 का रेशा होता है। राज्य सरकार केंद्र को टैक्स देती है यह सब सिस्टम के अनुसार होता है और इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है मैं भी वही कहता हूं और केंद्र भी वही कहती है और भाजपा वाले भी वही कहते है कुछ पैसा केंद्र का होता है कुछ राज्य का होता है और कुछ योजनाएं साझा होती है इससे मना नहीं किया जा सकता मंत्री में भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेता काम वाम कुछ करते नहीं है। दौसा जिला हमारा बहुत सुंदर है यहां पर बड़ी-बड़ी सड़के बन रही है 10 कॉलेज ,50 स्कुल खुल रहे हैं शिक्षा में नंबर वन दोसा जिला हो गया है और विकास के काम में दोसा कहीं भी पीछे नहीं है। लेकिन बीजेपी वाले जानते हैं कि भाजपा से हो ना जाना कुछ है नहीं और सूपड़ा साफ है।