जुलाई। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 (पुरस्कार वर्ष 2022-23) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित है। नियत तिथि तक जिले के सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ साथ हस्तशिल्पी व बुनकर भी अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में प्रस्तुत कर सकते है। जिला उद्योग अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत सूक्ष्म श्रेणी में 4 वर्गों में प्रत्येक 1-1, लघु उद्योग श्रेणी में 4 वर्गों में प्रत्येक 1-1, तथा मध्यम उद्योग श्रेणी में 4 वर्गों में प्रत्येक 1-1 के साथ साथ 1 हस्तशिल्पी व 1 बुनकर को हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार व बुनकर रत्न पुरस्कार दिया जाता है। चयनित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमों के साथ साथ हस्तशिल्पी व बुनकर को 1-1 लाख रूपए नकद, प्रशस्ति पत्र व शॉल प्रदान किया जाता है। राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार हेतु आवेदन के लिए पात्रता, आवेदन पत्र तथा योजना का विस्तृत विवरण विभागीय के अलावा कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात् कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ReplyForward |
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.