उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाने की पुलिस ने 3 मुलजिमों को गिरफ्तार कर पोखरे के पास हुई युवक की हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने दावा किया प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर युवक की हत्या ईट-पत्थर से कूचकर की गई थी. मारे गए युवक की पहचान राजेश के रूप में हुई थी.
हत्या के इस मामले में बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन गांव की रहनेवाली अनारा देवी ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में उसने आरोप लगाया था कि उसके बेटे राजेश को सुबह बाइक पर बैठकर बबलू नामक व्यक्ति दवा लेने मार्टिनगंज बाजार गया था, बाद में राजेश का शव संग्रामपुर बाग पोखरे के पास मिला. महिला ने बबलू पर हत्या का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की तो सुल्तानपुर के रहनेवाले हर्ष रंजन उर्फ विक्की, सुनील पाल और शिव कुमार के नाम सामने आए. पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को बैरकडीह से गिरफ्तार कर लिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण दीक्षित के मुताबिक, हत्यारोपी का मृतक राजेश की बहन से प्रेप प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था. लड़की का भाई राजेश इस प्रेम प्रसंग का विरोध करता था. यही वजह रही कि ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गई.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.