SDM ज्‍योत‍ि मौर्य केस में आया नया मोड़, अचानक यह शख्‍स चला गया ड‍िप्रेशन में, जानें आलोक का कनेक्‍शन?

एसडीम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इस बीच आलोक मौर्य के पिता राम मुरारी मौर्य की तबीयत बिगड़ गई है. पिछले 20 दिनों से जैसे ही ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की व‍िवाद की जानकारी पिता राम मुरारी मौर्य को मिली तो वह डिप्रेशन में चले गए हैं और किसी से कुछ बातचीत नहीं कर रहे हैं.


गांव के कई लोगों ने बताया की , इन लोगों ने बचपन से आलोक और उसके परिवार को देखा है. लोगों का कहना है कि दहेज और झूठ बोल कर शादी करने का आरोप ज्‍योत‍ि मौर्य के द्वारा लगाए गए हैं. वह बेबुनियाद हैं. 2010 में शादी हुई और फिर 2016 में ज्योति एसडीएम बनीं. उसके बाद से सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यह विवाद लगातार गहराता जा रहा है. जहां तक आरोप है कि आलोक मौर्य ने झूठ बोलकर अपने आपको ग्राम पंचायत अधिकारी बताकर शादी की है, तो यह बेबुनियाद है. जब ज्योति के पिता यहां गांव में आए थे तब उस दौरान भी वह पूछ सकते थे. गांववालों से उन्हें सच्चाई मिल जाती दूसरी तरफ जो कार्ड वायरल हुआ है शादी का वैसा कार्ड उनके घर पर शादी में नहीं आया था.

दुर्गा प्रसाद अस्थाना आलोक मौर्य के गांव के ही रहने वाले हैं और इनका दावा है कि आलोक और ज्योति का परिवार पहले से ही एक दूसरे को जानता था क्योंकि आलोक मौर्य के चाचा राम झूराली मौर्य ज्योति मौर्य के गांव में ही तैनात था. दोनों परिवार एक दूसरे को पहले से जानते थे लिहाजा यह सवाल ही नहीं उठता है कि वह सफाई कर्मचारी था या फिर ग्राम पंचायत अधिकारी क्योंकि पहले से ही यह बात सबको मालूम थी कि आलोक मौर्य सफाई कर्मचारी है. आलोक मौर्य के चाचा राम झूराली मौर्य ज्योति मौर्य के गांव के थाने पर बतौर दरोगा तैनात थे.

 

रामकृष्ण चौरसिया ने बताया क‍ि कुछ दिनों पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था. एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का. दरअसल दोनों के बीच बातचीत फोन पर हुई थी. बता दें कॉल में बातचीत हुई थी और रामकृष्ण चौरसिया ने ही बातचीत कराई थी. रामकृष्ण चौरसिया आलोक के बचपन के दोस्त हैं, लिहाजा ज्योति से भी बातचीत करते थे, लेकिन कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान वाद विवाद लगातार बढ़ता चला गया और आखिरकार ज्योति मौर्या ने कॉल को ड‍िस्‍कनेक्‍ट कर दिया. रामकृष्ण चौरसिया के मुताबिक, दोनों परिवार शादी से पहले एक दूसरे को जानते थे.

यहां तक कि आलोक के चाचा के रिश्तेदारी में भी ज्योति का परिवार आता है, तो यह सवाल ही नहीं उठता है कि वह समाई कर्मचारी या फिर ग्राम पंचायत अधिकारी था, क्योंकि सबको मालूम था कि वह सफाई कर्मचारी था खुद 2009 में जब आलू की नौकरी सफाई कर्मचारी के तौर पर लगी थी, तो रामकृष्ण ने ही उसका पुलिस वेरिफिकेशन कराया था. ज्योति मौर्या आरोप लगा रही है कि दहेज मांगा गया एसडीएम बनने के बाद मैं कह रहा हूं कि एसडीएम बनने के बाद एक प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया गया था यानी यह प्रॉपर्टी आलोक मौर्य ने खरीदी थी.

रामकृष्ण चौरसिया ने बताया क‍ि इसका पैसा कहां से आया था. इस बारे में जरा कोई जांच कर ले पैसा आलोक मौर्य के पिता ने भेजा था और जमीन की रजिस्ट्री ज्योति मौर्या के नाम पर हुई थी. मैं चाहता हूं कि सब एक बार फिर एक हो जाए.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कर्जदारों से परेशान होकर सुसाइड किया:मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में तीन जनों के नाम, जिनसे कर्ज ले रखा था | 16 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ:सीकर में सीएम बोले- 69 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र दिए, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं | मंडावा-मुकुंदगढ़ दौरे में मुख्यमंत्री ने की जनसभाएं, ढिगाल टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत, जिलेभर में 11 कार्यक्रमों में की शिरकत | अखिलेश यादव का सामाजिक न्याय पर फोकस: आगरा से 2027 की चुनावी रणनीति का आगाज़ | अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में लगेंगे 7-IPS समेत 2400 जवान:जयपुर के हॉस्पिटल में हर ब्लड ग्रुप के 5 यूनिट रिजर्व, मिलने वालों का कोरोना टेस्ट होगा | Rajasthan: "आपसे दोबारा कैसे बात होगी बाबा", क‍िरोड़ी लाल मीणा ने मह‍िला के हाथ पर ल‍िख द‍िया अपना मोबाइल नंबर | Rajasthan: पत्नी की डेड बॉडी को कंधे पर डालकर अस्पताल में घूमता रहा शख्स, पोछा लगाते समय लगा था करंट | Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी | सोनिया, राहुल और लालू ज़मानत पर बाहर हैं, इनका राजनीतिक शुद्धीकरण करना ज़रूरी है- मदन राठौड़ | Alwar News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से प्रेग्नेंट महिला का हुआ गर्भपात,शिकायत करने पर पति को लाठियों से पीटा |