उत्तर प्रदेश में एक नाबालिग किशोरी की उसके पिता ने हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने के लिये थाने में जाकर झूठा केस भी दर्ज करा दिया लेकिन पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई सामने आई. घटना हरदोई की है जहां बीते एक जुलाई को पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिसौली गांव के बाहर खेत में एक 15 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था. शव को देखने से ही प्रतीत हो रहा था कि युवती की रेप के बाद गला काटकर हत्या की गई है. क्योकि लड़की के गले को धारदार हथियार से काटा गया था, वहीं मुंह को कपड़े से बांधा गया था, इतना ही नही शव के कपड़े फटे हुए थे.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस युवती के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई थी तभी पुलिस छानबीन में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जब पता चला कि जिस लड़की का शव पड़ा मिला था उसका पिता ही उसका हत्यारा निकला. पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी राजेश द्विवेदी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिता द्वारा प्रेम प्रसंग के शक में 15 वर्षीय अपनी ही बेटी मोहिनी की दरांती से हत्या की गई थी.
जिस दरांती (धारदार हथियार) से मोहिनी की हत्या की गई थी पुलिस ने उस दरांती को भी बरामद कर युवती के ब्लाइंड मर्डर की घटना का खुलासा कर दिया है. एसपी ने बताया कि मोहिनी की हत्या के बाद से ही उसका पिता अनंगपाल बराबर अपने बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस का शक गहराता चला गया और आखिरकार पुलिस ने जब सख्ती से अनंगपाल से पूछताछ की तो उसने मोहिनी की हत्या की बात कबूल कर ली. एसपी ने बताया कि अनंगपाल को शक था कि उसकी बेटी मोहिनी किसी लड़के से बात करती थी, जिससे वह दुखी था. वहीं उसके छोटे भाई की पत्नी का भी गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग की चर्चा थी, जिससे इन दोनों मामलों से आहत होकर उसने अपनी ही बेटी की हत्या की साजिश कर उसे दरांती से मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपने भाई उसकी पत्नी और गांव के दो लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत थाने पर दे दी, हालांकि पुलिस छानबीन के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है. एसपी राजेश द्विवेदी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.