सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने पति संग चल रहे विवाद को लेकर यूपी शासन को अपना लिखित जवाब सौंप दिया है. शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन पहुंचीं ज्योति मौर्या ने अधिकारियों को जवाब सौंप दिया. हालांकि उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही कहा है कि उनका मामला कोर्ट में है और वह सफाई भी कोर्ट में ही देंगी.
दरअसल, सोशल मीडिया पर पति आलोक के साथ विवाद को लेकर छिड़ी बहस के बीच यूपी शासन की तरफ से उनसे जवाब मांगा गया था. शुक्रवार को वो लखनऊ पहुंची और नियुक्ति विभाग के अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. उन्होंने नियुक्ति विभाग के एसीएस देवेश चतुर्वेदी को घटनाक्रम से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं और उसकी जांच होनी चाहिए. हालांकि मुलाक़ात के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की और चली गईं. बता दें कि पति आलोक मौर्या ने पत्नी ज्योति के घूस लेने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की थी. इसी संबंध में वे अपना पक्ष रखने के लिए लखनऊ आई थीं.
उधर शुक्रवार को महोबा के होमगार्ड जिला कमांडेंट भी शुक्रवार को झांसी के मंडलीय बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे. पति आलोक का आरोप है कि ज्योति मौर्या और मनीष दुबे के बीच अफेयर चल रहा है. झांसी में मीडिया ने उनके और ज्योति मौर्या के रिश्तों को लेकर सवाल भी किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वे सिर्फ कहते रहे कि ‘जबरदस्ती न करें.’ इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए.
गौरतलब है कि SDM ज्योति मौर्या और इनके पति आलोक मौर्या का विवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग तरह-तरह के मीम्स के साथ यह आंकलन करने में जुटे हैं कि कौन सच्चा है और कौन झूठा है. इस बीच ज्योति मौर्या ने अपने विवाद को विशुद्ध पारिवारिक बताया है. उन्होंने कहा कि विवाद से पहले ही उनका केस कोर्ट में है. लिहाजा वह कोई सफाई नहीं देंगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.