बिहार की नवादा पुलिस ने चावल लदे पिकअप वैन की लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया है, साथ ही साथ लूट की योजना में शामिल कुल 5 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार, नगद और कार भी जब्त किए गए हैं. नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि 3 जुलाई 2017 को पटना-रांची एनएच 20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परड़िया मोड़ के समीप चावल लदे पिकअप वैन को हथियार के बल पर लूटा गया था, जिसमें नालंदा जिला के गिरियक के रहने वाले 5 अपराधी शामिल थे.
हथियार के बल पर पिकअप वैन को लूटा गया और पिकअप ड्राइवर को आगे जाकर छोड़ दिया गया, जिसकी सूचना उसी रात पुलिस को पिकअप के ड्राइवर ने मुफस्सिल थाने को दी, जहां नवादा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआईटी टीम का गठन कर इस पूरे मामले का उद्भेदन किया. लूटी गई पिकअप वैन को पुलिस ने उसी रात नालंदा के छबीलापुर से बरामद कर लिया था. इस घटना में शामिल नालंदा जिले के गिरियक के कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दिलीप राम, बिट्टू कुमार, गोलू कुमार, कौशल कुमार और बाल्मीकि कुमार शामिल हैं जो गिरियक के रहने वाले हैं.
उनके पास से लूट के दौरान प्रयोग में लाई गई ऑल्टो कार, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस, 9450 रुपए नगद, 3 मोबाइल फोन और दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. सभी अपराधियों को पुलिस ने लूट की दूसरी योजना बनाते हुए पकड़ा है. सभी ने अपने जुर्म को कबूला है. एसपी ने बताया कि अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि सभी अपराधियों ने चंदा इकट्ठा कर हथियार खरीदकर लूट की घटना अंजाम देने का प्लान बनाया.
चंदा इकट्ठा कर सभी ने पिस्टल खरीदी थी और उसी हथियार के बल पर उन्होंने पहली लूट की घटना को अंजाम दिया. आगे भी इसी हथियार के जरिए इन अपराधियों ने अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई, मगर इस दौरान नवादा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त में से एक अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है और एक अपराधी अभी भी फरार है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.