यूपी के जनपद अमेठी में जल निगम विभाग की लापरवाही से आम जनमानस को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. जल निगम विभाग की लापरवाही के कारण जलभराव के साथ-साथ कीचड़ भरे रास्ते पर आम जनजीवन को आवागमन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. कई बार की शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है और लापरवाह कर्मचारियों पर कोई एक्शन नहीं हो रहा.
अमेठी में जल जीवन मिशन अभियान के तहत लोगों को आरो का शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए गांव-गांव पानी की टंकिया बनाई जा रही है. पानी की टंकी निर्माण होने से पहले घर-घर तक पानी आसानी से पहुंच सके इसके लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है. पाइप लाइन बिछाने के लिए जल निगम विभाग के कर्मचारी सड़कों को खोद दे रहे हैं. जिससेसड़को पर बडे़ गड्डे और उनमें हो रहे जलभराव से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है.
हालात यह है की वर्तमान समय में बरसात के कारण कर्मचारियों द्वारा खोदे गए गड्ढो में पानी भर गया है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है. ग्रामीण भानू प्रताप सिंह ने बताया कि इस समस्या से हम सबको काफी असुविधा है जगह-जगह जलभराव हो गया सड़क टूट गई है. जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया हमारी मांग हैकी सड़कों को सही किया जाए जो गड्ढे खोदे गए उनको भरा जाए.
जल निगम विभाग के अधिशासीय अभियंता वीपी सिंह ने कहा की 240 राजस्व गांवों में पानी की टंकी निर्माणाधीन है. इसीलिए पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है. कुछ ग्रामीणों की शिकायत मिली है इसकी जांच कराई जाएगी लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.