अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर एसएफडी के तहत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 75वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर मचकुंड सरोवर पर साफ सफाई की व पीजी कॉलेज धौलपुर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया।
जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि अभियान विशेष रूप से लोगों को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। क्योंकि स्वच्छता जीवन समृद्धि और सफलता के द्वार खोलती है। यह तभी संभव है, जब प्रत्येक नागरिक अपने आसपास साफ- सफाई रखने की प्रतिज्ञा करेगा।
जिला कार्यालय मंत्री विकास अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने कैम्पस को प्लास्टिक मुक्त बनाने का अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने कैम्पस से प्लास्टिक का कचरा एकत्रित किया और स्टूडेंट्स को प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया। योगेश मीणा ने बताया है कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन किया गया है। उसके बाद भी इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध नहीं लग पाया है। सिंगल यूज प्लास्टिक जल, जंगल, जीव सभी के लिए घातक है।
पीजी कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज ने बताया है कि राष्ट्रीय कला मंच धौलपुर के तहत होने जा रहे विद्यार्थी दिवस के दौरान सामूहिक वंदे मातरम कार्यक्रम धौलपुर में स्थित श्रीधाम मचकुंड को इको टूरिज्म बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l इस मौके पर जिला कार्यालय मंत्री विकास अग्रवाल, नगर सोशल मीडिया संयोजक सुमित कंदील, इकाई उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज, योगेश मीणा, अंकित सेन, प्रदीप कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.