शहर काजी धौलपुर मतीन खां गौरी की सरफरस्ती में आगामी 27-28 सितंबर में होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह शरीफ के प्रोग्राम के लिए कमेटी की नियुक्ति कर पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें व्यवस्थापक इलियास नियाजी, काले खान और आशिफ उस्मानी को बनाया गया है। इस मौके आशिफ उस्मानी ने कहा हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे हम पूरी मेहनत और लगन से पूरी करेंगे। इस बार 12 शरीफ की सभी प्रोग्राम में बहुत ही ख़ास देखने को मिलेगा। शहर काज़ी धौलपुर ने बताया कमेटी के सभी सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और सारे प्रोग्राम को सफल बनाएंगे। इस मौके पर कमेटी के सेक्रेटरी माजिद शरीफी और ज्वॉइंट सेकेट्री शफीक खां गौरी, सद्दाम राजा, आफताब अहमद, मुबीन फारुकी, सादिक, राजा कुरैशी, सलमान पठान, रसीद उस्मानी, निजामुद्दीन पहलवान, कैशियर इमरान खान, विधि कानूनी सलाहाकर नसरुद्दीन उस्मानी एडवोकेट है।
कमेटी मेंबर हमीद पार्षद, सुलेमान फारुखी, अजीम पार्षद अली अहमद, लाला वहीद, राजू अन्नासी, जहीर अब्बासी, समीर छावनी, पप्पू खाँ छावनी, रहीमुद्दीन आरिफ खाँ प्रोपर्टी डीलर, शेरा मिर्जा, शकील वारसी, पप्पू खाँ खुर्शीद कुरैशी, सद्दाम खाँ गौरी, जेरे निगरानी कमेटी सूफी सुल्तान अहमद राही, सूफी इमरान खान मुफ्ती, इसार उल्ला कादरी, मुफ्ती वहीउद्दीन, मौलाना आबिद, मौलाना असलम, मौलाना दिलमौहम्मद, मौलाना सफीक, कारी सईद आदि हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.