तेरापंथ सेवा संस्थान की वार्षिक आमसभा एवं अध्यक्षीय निर्वाचन प्रक्रिया तेरापंथ नगर स्थित तेरापंथ भवन में संपन्न हुई । जिसमें शैलेंद्र बोरदिया को दो वर्ष के लिए सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष गणपत पितलिया की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक आमसभा का शुभारंभ नवकार मंत्र एवं मंगलाचरण के साथ हुआ । अध्यक्ष गणपत पितलिया ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई एवं सभी सदस्यों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । मंत्री अलिंद नैनावटी ने द्विवर्षीय कार्यकाल की गति प्रगति प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत की । कोषाध्यक्ष लादूलाल सिरोहिया ने आय व्यय का ब्योरा रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
आमसभा के पश्चात चुनाव अधिकारी केसरसिंह नैनावटी एवं सह चुनाव अधिकारी नरेश नाहटा ने आगामी कार्यकाल के लिए अध्यक्षीय निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की । अध्यक्ष पद हेतु शैलेंद्र बोरदिया, भैरूलाल बापना एवं राकेश झाबक के नाम प्रस्तावकों ने सदन में रखे । जिसमें बोरदिया के पक्ष में अन्य दोनो प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए । तत्पश्चात चुनाव अधिकारी ने शैलेंद्र बोरदिया को तेरापंथ सेवा संस्थान के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की । बोरदिया तीसरी बार संस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।
इस अवसर पर संस्थान के पूर्व अध्यक्ष पारसमल बोहरा, वरिष्ठ सदस्य प्रभाकरसिंह नैनावटी, शांतिलाल श्रीमाल, शंकरलाल नाहटा, शांतिलाल सिंघवी, सुंदरलाल हिरण, डॉ एल एल सिंघवी, गौतम दक, राकेश बापना, राकेश हिरण, विनोद पितलिया, दिनेश पितलिया सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं महिलाएं उपस्थित थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.