कई दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी एवं उमस से परेशान हो रहे लोगों को सुबह मंगलवार को पांच दिन बाद हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। आसमन में छाई काली घटाओं के बाद झमाझम हुई बारिश से शहर की सड़कों पर दो से तीन फीट पानी जमा हो गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद शहर के संतर रोड, जगन चौराहा, हाईवे की सर्विस रोड, ओंडेला रोड, हरदेव नगर सहित निचले इलाकों एवं कॉलोनीयों में पानी भर गया। वर्तमान समय खरीफ फसल का चल रहा है। जिले का काश्तकार बाजरा, दलहन, तिलहन, ग्वार ज्वार, मक्का आदि फसलों की बुवाई कर चुका है। इन सभी फसलों के लिए बरसात की विशेष जरूरत थी। मंगलवार सुबह हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। बरसात होने के बाद किसान अब फसल की कुरुप करने के साथ खाद लगाने में जुट जाएगा।
करीब डेढ़ से 2 घंटे की बारिश के बाद शहर की कॉलोनियों की सड़कों और बाजार में पानी भर गया। पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम ना होने से बड़े छोटे वाहन फंसते नजर आए। संतर रोड पर तो हालत इतनी खराब हो गई एक के बाद एक और वाहन बाइक स्कूटी गहरे गड्ढों में फंसती नजर आए। ऐसी हालात जगन टॉकीज, भामती पुरा तलैया धूलकोट संतर रोड आदि जगह पर स्थिति देखी गई बारिश से यह इलाके लबालब हो गए और लोगों को राहगीरों को परेशान होना पड़ा। वही जलभराव से वाहन भी लोगों के बंद हो गए और उन्हें काफी दिक्कत के बीच वाहन पानी से निकालने पड़े।
इलाके में 5 दिन की उमस भरी गर्मी से लोगों को मंगलवार सुबह को मूसलाधार बारिश से राहत मिल गई। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे के सड़क मार्ग, गली मोहल्ले सहित बाजार पानी पानी हो गए। पिछले 5 दिनों से बेहद उमस भरी गर्मी पड़ रही थी जिससे लोगों को कूलर पंखे एवं एसी में भी राहत नहीं मिल पा रही थी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.